अनूपपुर, मध्यप्रदेश। नगर पालिका में पॉलीथीन की छापामार कार्यवाही 19 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा के निर्देशन में क्षेत्रीय कार्यालय (म.प्र.) प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अशोक कुमार शर्मा (रसायनज्ञ), सुभाष कुमार निगम (प्रयोगशाला परिचारक), बालेंद्र सिंह (प्रयोगशाला परिचारक) उपस्थित रहे तथा नगर पालिका स्टाफ के कर्मचारी नीरज पुरोहित, अवधेश, दुर्गेश यादव, संतोष तिवारी संयुक्त दल द्वारा अनूपपुर शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में पॉलीथीन छापामार कार्यवाही की गई इस दौरान कुल 15 दुकानों से 02कि. 300 ग्रा. पॉलीथीन जब्त की गई। तथा पॉलीथीन के संबंध में स्थानीय दुकानदारों, नागरिक जनों एवं ग्राहकों को जागरूक किया गया।
वैकल्पिक बैग किये वितरित :
पॉलीथीन के विकल्प के रूप में सैकड़ो वैकल्पिक बैग वितरित किये गये। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रसायनज्ञ अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि, पर्यावरण का संकट हमारे लिए एक चुनौती के रुप में उभर रहा है, संरक्षण के लिए अब तक बने सारे कानून और नियम सिर्फ किताबी साबित हो रहे हैं। पारस्थितिकी असंतुलन को हम आज भी नहीं समझ पा रहे हैं, पूरा देश जल संकट से जूझ रहा है। जंगल आग की भेंट चढ़ रहे हैं, प्राकृतिक असंतुलन की वजह से पहाड़ में तबाही आ रही है।
कार्यवाही से होगा सकारात्मक माहौल उत्पन्न :
प्लास्टिक कचरे का बढ़ता अंबार मानवीय सभ्यता के लिए सबसे बड़े संकट के रुप में उभर रहा है। प्लास्टिक के थैले अनेक हानिकारक रंगों, रंजक और अन्य तमाम प्रकार के अकार्बनिक रसायनों को मिलाकर बनाए जाते हैं, खाद्य पदार्थों को विषैला बनाने में सक्षम होते हैं जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को जन्म देती हैं।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस कार्यवाही सकारात्मक माहौल उत्पन्न हुआ तथा कई दुकानदार कपड़े के बैग एवं कागज का बैग उपयोग करते पाए गए, विभाग के द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यवाही से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है, संयुक्त कार्यवाही में लगभग 15 दुकानों में कार्यवाही करते हुए 350 की जुर्माना वसूली की गई जिसमें प्रमोद कुमार, प्रकाश ट्रेडर्स, शुभम ट्रेडर्स, संजय किराना स्टोर, नितेश डेली नीड्स, पिंटू अग्रवाल, उमाबाई राठौर, सोनू बूट हाउस प्रकाश अग्रवाल मनोज गुप्ता मनीष ट्रेडर्स सौरभ किराना रामू गुप्ता तारिक अनवर सहित अन्य सब्जी व फल किराना बूट हाउस आदि दुकानों में कार्यवाही की गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।