एसपी ने कहा, "कैमरा ऐसे लगाएं कि घटना के दौरान काम आ सके"
एसपी ने कहा, "कैमरा ऐसे लगाएं कि घटना के दौरान काम आ सके"Sitaram Patel

Anuppur : एसपी ने कहा, "कैमरा ऐसे लगाएं कि घटना के दौरान काम आ सके"

नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरा लगाए जाने हेतु नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा आम जनता को सुझाव एवं सहयोग के लिए आमंत्रित किया गया।
Published on

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में 28 नवंबर को क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा आम जनता को सुझाव एवं सहयोग के लिए आमंत्रित किया गया था। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, नपाध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता, सीएमओ रामसेवक हलवाई तथा क्षेत्र के आमंत्रित सभी लोग उपस्थित हुए और अपने अपने विचार व्यक्त किए।

सही उपयोग किया जा सके :

आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कैमरा ऐसा लगाएं की घटना के दौरान काम आ सके उन्होंने कहा की अधिकतर जगहों पर देखा जाता है कि जन भागीदारी के माध्यम से जो कैमरे लगाए गए हैं वह 90 प्रतिशत काम नहीं कर रहे हैं, कैमरे की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए भले ही कम स्थानों पर लगे लेकिन जो कैमरे लगाए जाएं, वह अच्छी क्वालिटी के हो जिससे कि घटना दुर्घटना में उनका का सही उपयोग किया जा सके। नगर के प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया गया है और आगे बैठकर चर्चा उपरांत स्थानों का चयन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा यह नगर आप लोगों का है और यहां आप सभी की जिम्मेदारियां भी बनती हैं कि नगर को कितना बेहतर रखा जा सके पुलिस की मदद के लिए ग्राम रक्षा समितियों को मजबूत किया जाएगा।

सावधान रहने की आवश्यकता :

जिले में पुलिस बल की कमी को उन्होंने महसूस किया लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति कार्य करने के लिए समाज के अंदर पुलिस की तत्परता होनी चाहिए उन्होंने मौजूदा समय में चल रहे ऑनलाइन ठगी के मामले से लोगों को सावधान रहने की अपील की पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि बैंक से कोई भी फोन उपभोक्ता के पास नहीं आता है, लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से कई तरह के ठगी के प्रकरण सामने आ रहे हैं जिससे हर किसी को सावधान रहने की आवश्यकता है किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर ऑनलाइन के माध्यम से अपनी गोपनीयता भंग ना करें।

कई बिंदुओं पर किया जागरूक :

उन्होंने सूदखोरों पर चल रही कार्रवाई को निरंतर आगे जारी रखने की बात कहीं क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने नगर प्रशासन और स्थानीय लोगों को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कई बिंदुओं पर उन्होंने जनता को जागरूक किया। इस बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह, शालिनी विकास जायसवाल, शिवराज दत्त त्रिवेदी, अशोक लाल, ताराचंद यादव, प्रभारी राजेश सिंह, सचिन जयसवाल, शारदा द्विवेदी, अरुण पांडे, जुगल कुमार तथा नगर पालिका के पार्षद अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि व्यापारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com