Anuppur News: अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में बड़ा हादसा
Anuppur News: अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में बड़ा हादसाSudha Choubey - RE

Anuppur News: अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से दो कर्मचारी झुलसे

MP News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में सोमवार की रात सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गये।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से आई बड़ी खबर।

  • अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में बड़ा हादसा।

  • अमरकंटक के चचाई पावर प्लांट सिलेंडर फटने से दो कर्मचारी झुलसे।

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, अनूपपुर के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में सोमवार की रात सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल अनूपपुर के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, मच्छर भगाने के लिए कोयले की अंगीठी जलाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

मिली जानकारी अनुसार, यह घटना अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई के सीएचपी मेंटेनेंस विभाग की है। यह घटना रात करीब 10 बजे की है। सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से वहां मौजूद दो मजदूर प्रवीण पिता भुवनेश्वर गुप्ता 39 वर्ष निवासी बरगवां थाना चचाई और रामनरेश पिता भोला प्रसाद पटेल 40 वर्ष निवासी चचाई कालोनी परिसर शामिल हैं। यह दोनों मजदूर शुक्ला एसोसिएट्स ठेका कंपनी के मजदूर हैं। यह मजदूर सीएचपी मेंटेनेंस में वेल्डिंग का काम करते हैं।

बताया गया कि, सीएचपी में प्लांट संयंत्र सुपरवाइजर की देखरेख में यहां का काम होता है, लेकिन रात में यह हमेशा गायब रहते हैं, जिसके चलते ठेका मजदूरों को अपने अनुसार, काम करना पड़ता है। लापरवाही के चलते दो मजदूर आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पावर प्लांट में अफरा-तफरी मच गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com