सतर्क रहे और जागरूक रहे रेलवे पुलिस आपके साथ है
सतर्क रहे और जागरूक रहे रेलवे पुलिस आपके साथ हैSitaram Patel

Anuppur : सतर्क रहे और जागरूक रहे रेलवे पुलिस आपके साथ है

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : रेलवे पुलिस चौकी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर समझाइश देते हुए जागरूक कर रही है।
Published on

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। रेलवे पुलिस चौकी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर समझाइश देते हुए जागरूक कर रही है। कार्यक्रम को यात्रियों के साथ आम जनमानस से फीडबैक लेने हेतु मंच भी दिया जाता है। यात्रा करते समय किसी तरह की सावधानी बरतना है और किस तरह से सफर में समस्याओं से निपटना तथा पुलिस की सहायता लेने के तरीके बताते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान चौकी प्रभारी दिलीप बडई, स्टेशन मास्टर मोहंती राव, सीएचआई रेलवे धर्मवीर सिंह, एसआई बिसेन सिंह, डीसीएच बुधराम, एएसआई पीडी पयासी, प्रधान आरक्षक अमल सिंह, ब्यास सिंह, बृजनारायण तिवारी, वृन्दावन सिंह, सुशांत पटेल, आकाश शुक्ला, महिला आरक्षक प्रीति विश्वकर्मा सहित अनेक जनमानस और यात्री मौजूद रहे।

यह दी समझाइश:

यात्रा करते समय अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर असुरक्षित न छोड़े। बैग/ सामान असुरक्षित न छोड़े। यात्रा करते समय अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सामान लेकर कभी न खाएं। महिलायें अपना पर्स/बैग/मोबाइल असुरक्षित न छोड़ें।

यह करना है :

किसी भी अज्ञात या संदिग्ध बैग के लिए कृपया 1512 पर सूचित करें। रेलवे पुलिस से संबंधित समस्त सुविधाएं जीआरपी एमपी हेल्प एप के माध्यम से प्राप्त करें, महिलाओं, बुजुगों और बच्चों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील रहे। कृपया अपने कीमती सामान का ध्यान रखें, कृपया पुलिस का हमेशा सहयोग करें। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सतर्क रहे और जागरूक रहे।

यह नहीं करना है :

अजनबियों से कोई भी भोजन/खाद्य पदार्थ स्वीकार न करें। चलती ट्रेन में गेट पर खड़े होकर यात्रा करने से बचे एवं सतर्क रहे, अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर असुरक्षित न छोड़े, अपना बैग/सामान/मोबाइल असुरक्षित न छोड़े, महिलाएं अपना पर्स/बैग/मोबाइल असुरक्षित न छोड़े। इसके साथ ही जीआरपी ने यात्रियों को सुविधा व सहायता के लिए कहा कि म.प्र. पुलिस (जी.आर. पी.) की ऐप को गूगल प्ले स्टोर से यात्रा के समय अपनी सुरक्षा के लिये डाउनलोड करें। अपराध/ अपराधी की सूचना के लिए तत्काल वाट्सअप नंबर 7049150010 पर कॉल सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com