छात्र संगठन ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
छात्र संगठन ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापनSitaram Patel

Anuppur : महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित बैगा जनजाति

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए छात्र संगठन ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन। समस्त बैगा जनजाति समुदाय के लोग सामूहिक करेंगे आगामी चुनाव का बहिष्कार।
Published on
Summary

आदिवासी अंचल में निवासरत संरक्षित बैगा जनजाति शासकी की महत्वाकांक्षी योजनाओं से आज भी वंचित नजर आ रहे हैं, विकास के नाम पर करोड़ों रूपए पानी की तरह तो बहा दिये गये, लेकिन जरूरदमंदों तक नहीं पहुंच सकी है, भोले-भाले आदिवासियों को राजनैतिक पार्टियां व जिम्मेदार अधिकारियों ने हित और योजनाओं के नाम पर उन्हे सिर्फ कागजों में विकसित बना दिया, जिसके लेकर एक बार फिर महामहिम के नाम ज्ञापन दिया गया है।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के बैनर तले अध्यक्ष रोहित सिंह मरावी के अगुवाई में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निवासरत सैकड़ों बैगा जनजाति समुदाय के परिवार के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने एवं शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिये चलाई जा रही तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं से आज भी वंचित हैं। जिसमें वन अधिकार पट्टा, शुद्ध पेयजल, सड़क बिजली आदि का मुद्दा शामिल है, को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते हुये सड़क पर नारेबाजी करते हुये महामहिम राज्यपाल के नाम पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

नहीं जागा प्रशासन तो करेंगे धरना प्रदर्शन :

महामहिम के नाम सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया की 10 दिवस के अंदर यदि शासन प्रशासन द्वारा हमारी सुध नहीं लिये और हमारी मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

आगामी चुनाव का करेंगे सामूहिक बहिष्कार :

रोड नहीं तो वोट नही, बिजली नहीं तो वोट नही की तर्ज पर शासन-प्रशासन को आगाह करते हुये आरोप लगाया की हर बार चुनाव आते ही राजनैतिक पार्टियों द्वारा विकास कराने के नाम का झुनझुना देकर चले जाते हैं, इसके बाद कोई मुड़कर नहीं देखता परन्तु इस बार ऐसा नहीं होगा यदि हमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया तो आगामी चुनावों में पुष्पराजगढ़ में निवासरत समस्त बैगा जनजाति समुदाय के लोग सामूहिक रूप से वहिष्कार करेंगे।

विलुप्त होने के कगार पर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र :

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले बैगा आदिवासियों के हालात एवं उनके गुजर बसर पर गहरा असर पड़ रहा है बैगा समाज संरक्षित जनजाति विलुप्त होने के कगार पर है बैगा जनजातियों के नाम बहुत सी योजनाएं संचालित बैगा परियोजना में हर वर्ष करोड़ों रूपये का बजट आता है परन्तु कागजों तक ही सिमट कर रह जाता है जिससे बैगा जनजाति के हजारों परिवार विकास से कोसो दूर है पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांव जो बैगा बाहुल्य गाँव है जिसमें गर्जनवीजा बोदा चचानडीह गढ़ीदादर डूमर टोला बकान भाठी बहरा करौंदपानी इमली टोला मिर्चाददार जैसे गांव में बैगा जनजाति निवासरत है जो आजादी के 74 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ सुबिधा के अभाव में जीवन जीने के लिऐ मजबूर होना पड़ रहा है।

बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति का इतिहास :

बैगा जनजाति जितनी प्राचीन जनजाति है उतनी ही प्राचीन बैगाओं की संस्कृति भी है बैगा जनजाति अपने संस्कृति को आज भी संजोये हुये हैं, इनका रहन-सहन खान-पान अत्यंत सादा व सरल होता है बैगा जनजाति के लोग वृक्ष की पूजा करते है तथा बुड़ा देव एवं दूल्हा देव को अपना आराध्य देव मानते हैं आज भी बैगा जनजाति झाड़-फूंक एवं जादू-टोना में अपार विश्वास रखते है इनकी वेश-भूषा अत्यंत अल्प होती है बैगा पुरुष मुख्य रूप से एक लंगोट तथा सर पे गमछा बांधते हैं, वहीं बैगा महिलाएं एक साड़ी तथा पोलखा का प्रयोग करती है किन्तु वर्तमान समय में मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले बैगा जनजाति की महिलाएं आभूषण प्रिय होती हैं बैगा महिलाएं आभूषण के साथ-साथ गोदना भी गुदवाती है इनकी संस्कृति में गोदना का अत्यधिक महत्व है बैगा जनजाति का मुख्य व्यवसाय वनोपज संग्रह पशुपालन खेती तथा गुनियानी जड़ी बूटी का संग्रह करना है परन्तु धीरे धीरे आधुनिकता के दौर में बैगा जनजाति की संस्कृति में भी आधुनिकता का समावेश हो रहा है बैगा अब सघन वन कंदराओं तथा शिकार को छोड़ कर मैदानी क्षेत्रों में रहना तथा कृषि कार्य करना प्रारंभ कर दिये है किन्तु बैगा अपने आप को जंगल का राजा और प्रथम मानव मानते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com