जबलपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रक पर जा घुसा दूसरा ट्रक
जबलपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रक पर जा घुसा दूसरा ट्रकSudha Choubey - RE

जबलपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रक पर जा घुसा दूसरा ट्रक, हादसे में चार की मौत और 3 की हालत खराब

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से खबर आई कि, यहां नेशनल हाईवे-30 मोहतरा टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • जबलपुर के सिहोरा में सड़क किनारे खड़े ट्रक पर जा घुसा दूसरा ट्रक।

  • हादसे में चार की मौत और तीन की हालत खराब।

जबलपुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां नेशनल हाईवे-30 मोहतरा टोल प्लाजा के पास गुरुवार देर रात खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायलों ने जबलपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, यहां ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 0725 मोहतरा टोल प्लाजा के आगे जबलपुर तरफ खड़ा था। ट्रक का चालक और क्लीनर चाय पी रहे थे। उसी समय रात करीब 12.30 बजे के लगभग जबलपुर तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0703 ने दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए खड़े ट्रक को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और खेत के बाजू में रुक गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी पारुल शर्मा सहित गोसलपुर थाना के स्टाफ मौके पर पहुंचा और ट्रक में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में घायल तीन लोग कटनी और एक जबलपुर के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि, देर रात गोसलपुर थाना के मोहतरा टोल प्लाजा से 200 मीटर आगे जबलपुर से कटनी तरफ जा रहे ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके उसमें सवार पांच लोग नीचे उतरकर आपस में बात कर रहें थे। इसी दौरान जबलपुर से ही कटनी तरफ जा रहें दूसरे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को मेडिकल कालेज ले जाते समय मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com