MP में चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, सुधीर यादव ने छोड़ी पार्टी
हाइलाइट्स:
एमपी में चुनाव से पहले पहले दल-बदल का दौर जारी
अब फिर भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
भाजपा नेता सुधीर यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया
MP News: एमपी में चुनाव से पहले पहले दल-बदल का दौर जारी है। ऐसे में अब फिर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे और सुरखी विधानसभा से 2018 में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी से नाराज नेता ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
बीजेपी विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इस कड़ी में पार्टी से नाराज नेता ने बीजेपी से अपना इस्तीफा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सागर जिले में भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बीजेपी के लोग अपनी ही पार्टी से खफा हो रहे हैं।
MP में इस साल विस चुनाव होना है, चुनाव से पहले मध्यप्रदेश सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है बीते दिनों ही भाजपा को बड़ा झटका लगा था। कटनी जिले के बीजेपी नेता संदीप बाजपेयी जी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे संदीप बाजपेयी को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।