उमरिया, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बड़ी घोषणा की है, उमरिया जिले के बांधवगढ़ प्रवास के दौरान आज सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार्यरत श्रमिकों एवं पार्क बाउंड्री के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के हित में जंगली जानवरों के नुकसान होने पर घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि वन्यप्राणी द्वारा जनहानि होने पर क्षतिपूर्ति राशि चार लाख रुपए से बढ़ाकर आठ लाख रुपए की गयी है। उन्होंने कहा कि हम वन्यप्राणियों के हमले से घायल के इलाज और क्षतिपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि फसल हानि पर सिंचित में 16 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए और असिंचित में 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 16 हजार रुपए क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी।
वन्यप्राणियों के हमले से घायल के इलाज और क्षतिपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर करेंगे।
वन्यप्राणी द्वारा जनहानि होने पर क्षतिपूर्ति राशि चार लाख रुपए से बढ़ाकर आठ लाख रुपए की गयी है।
फसल हानि पर सिंचित में 16 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए और असिंचित में 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 16 हजार रुपए क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, मैं उन भाइयों-बहनों के प्रति आभार प्रकट करता हूं जिनके सहयोग के कारण जंगल और वन्यप्राणी बचे हैं। प्रकृति में संतुलन बना रहे, वन्य प्राणी बचे रहें यह जरूरी है, धरती सबके लिए है। लेकिन कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में वन्यप्राणियों के हमले के कारण कुछ भाई-बहन अपना जीवन बलिदान कर देते हैं उनकी हमें चिंता करनी चाहिए। ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए हम जागरूकता अभियान चलाएंगे।
अगर वन्यप्राणी के हमले में किसी इंसान की मृत्यु होती है तो अभी केवल 4 लाख की राशि दी जाती है, मैं उस राशि को बढ़ाकर 8 लाख कर रहा हूं। हम घायल के इलाज और क्षतिपूर्ति की व्यवस्था को और बेहतर करेंगे।
सीएम शिवराज
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।