बुरहानपुर : सीएम के जन्मदिन पर झूमने लगीं बुजुर्ग मरीज
राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्म दिन के अवसर पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अस्पताल में फलों का वितरण किया। विभिन्न वार्डों में पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और फल बांटकर हाल जानकर समस्याएं पूछी ।
प्रसन्न होकर झूमने लगी बुजुर्ग महिला :
महिला वार्ड में फल बांटने हुए बुजुर्ग मरीज अनुसुईया बाई के पास पहुंचे उनके हाथों में फल दिए और हाल जाने तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस सेवा कार्य के लिए उसने मुख्यमंत्री कमलनाथ और पदाधिकारियों की प्रशंसा की और खुशी से झूमने लगी। सभी लोग उनके तरफ देखने लगे। अपने खास अंदाज के लिए महिला अस्पताल में चर्चित हो गई और सभी लोग उनकी खुशी में शामिल हो गए।
फल वितरण के बाद कराया गया रक्तदान:
शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कांग्रेस सरकार आने के बाद विभिन्न योजनाओं में लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर भी सेवा कर रहे हैं। अस्पताल में फल बांटे सहित अन्य कार्यक्रम कराए गए। मुख्यमंत्री कमलनाथ के उद्देश्य को पूरा कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का फायदा पहुंचाएंगे।लगातार इस काम में जुटे हुए हैं। इस दौरान विधायक और नेता द्वारा फल वितरण के बाद रक्तदान कार्यक्रम कराया गया इसमें कांग्रेसियों ने रक्तदान दिया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।