'अमृत भारत स्टेशन' के तहत एमपी में कई रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण, सीएम शिवराज ने की घोषणा
मध्यप्रदेश। प्रदेश में अधोसंरचना, रेलवे ट्रैक, नई तकनीक और यात्री सुविधाओं में अद्वितीय विकास जारी है, इसी के तहत मध्यप्रदेश के रानी कमलापति के बाद अब लगभग 80 रेलवे स्टशनों को विकसित किया जायेगा। इस बात की घोषणा सीएम शिवराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।
मध्यप्रदेश में अभी आधुनिकीकरण का दौर जारी हैं। इसके अंतर्गत सीएम शिवराज ने आज सुबह प्रदेश के रेलवे बजट के बारे में बताते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में प्रगतिरत होने की जानकरी दी है।
बजट में प्रदेश के लिए विशेष सौगात : मुख्यमंत्री
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में पीएम और रेल मंत्री का जिक्र करते हुए रेलवे बजट को प्रदेश के विकास की सौगात बताते हुए कहा-"प्रधानमंत्री narendramodi जी के नेतृत्व और रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी के मार्गदर्शन में रेलवे अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है, जिसके तहत मध्यप्रदेश में अधोसंरचना, रेलवे ट्रैक, नई तकनीक और यात्री सुविधाओं में अद्वितीय विकास जारी है। बजट में प्रदेश के लिए विशेष सौगात है"
इसके अलावा सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के रेलवे बजट के बारे में बताते हुए कहा- "वर्ष 2009-14 में मध्यप्रदेश के लिए रेलवे का वार्षिक बजट 632 करोड़ था, वहीं 2023-24 के लिए 13,607 करोड़ 21 कार्यों हेतु आवंटित है। अभी 6759 किमी के 86,336 करोड़ लागत व्यय के 40 प्रोजेक्ट जारी हैं। अमृत भारत स्टेशन के तहत प्रदेश में विश्व स्तरीय 80 स्टेशन विकसित किए जाएंगे"
ग्वालियर, इंदौर समेत खंडवा विकसित प्रक्रिया विभिन्न चरणों में प्रगतिरत: CM
सीएम शिवराज ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत मध्यप्रदेश के ग्वालियर इंदौर और खंडवा के स्टेशन के विकाश कार्य की जानकारी के बारे में बताते हुए सीएम ने ट्वीट कर कहा- "अत्याधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ 100 करोड़ की लागत से रानी कमलापति स्टेशन को विकसित किए जाने के बाद अब रेलवे स्टेशनों ग्वालियर (535करोड़), इंदौर (340करोड़), खंडवा (300करोड़) को भी अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित करने के लिए प्रक्रिया विभिन्न चरणों में प्रगतिरत है"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।