ग्वालियर में अमित शाह करेंगे संभाग स्तरीय बैठक, नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे चुनावी मुद्दों पर चर्चा
हाइलाइट्स :
व्यस्तता के चलते नहीं हो पाई इंदौर की संभागीय बैठक।
अमित शाह के मध्यप्रदेश प्रवास का अंतिम दिन ।
ग्वालियर में नेताओं-कर्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र।
भोपाल, मध्यप्रदेश। गृह मंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश में तीन दिवसीय दौरे का सोमवार को अंतिम दिन है। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इंदौर और ग्वालियर में संभाग स्तरीय बैठक की जानी थी लेकिन इंदौर की बैठक को निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है इस कारण इंदौर में यह बैठक नहीं हो पाई। ग्वालियर की बैठक दोपहर से शुरू होगी। इस बैठक के लिए जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं। ग्वालियर की बैठक 2.30 बजे से होटल रेडीसन सिटी सेंटर में होगी।
पूरे प्रदेश में जहां जाते हैं वहां दिग्विजय और कमलनाथ के लोग एक दूसरे के कपड़े फाड़ने को उतारू हैं। जिस पार्टी में ही एकता न हो वो मध्यप्रदेश का भला कर सकती है क्या? जो परिवार के लिए राजनीति में है वो प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकता। नरेंद्र मोदी परिवार के लिए राजनीति में नहीं है वो गरीब कल्याण के लिए राजनीति में हैं। सिर्फ मध्यप्रदेश में 9 साल में 93 लाख किसानों को 12 हजार रुपए हर साल दिए जा रहे हैं। यह बात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही थी। विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।