गृह मंत्री अमित शाह ने कटनी और मंडला में जनसभा की
गृह मंत्री अमित शाह ने कटनी और मंडला में जनसभा कीRaj Express

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनाए तो भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा - अमित शाह

Amit Shah MP Visit : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, 'सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। गरीब के बारे में केवल भाजपा ही सोचती है।'

हाइलाइट्स :

  • अमित शाह ने कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर कसा तंज।

  • कटनी और मंडला में जनसभा करने पहुंचे थे अमित शाह।

Amit Shah MP Visit : मध्यप्रदेश। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह में कटनी में जनसभा के दौरान कही है। अमित शाह ने गुरुवार को मध्यप्रदेश में कटनी समेत मंडला में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राम मंदिर का जिक्र करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, '500 सालों से रामलला टेंट में थे लेकिन इस बार वे अपना जन्मदिन मंदिर में मनाएंगे।'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, 'ममता बनर्जी अपने भतीजे, शरद पवार अपनी बेटी और एमके स्टालिन अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। गरीब के बारे में केवल भाजपा ही सोचती है। हम अपने सभी वादे पूरे करके आगे बढ़ रहे हैं।

अमित शाह ने कहा, रानी दुर्गावती के चरणों में मैं प्रणाम करता हूँ। शंकर शाह, रघुनाथ शाह ने अपनी वीरता से मध्यप्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। आज जब मैं यहाँ आया हूँ सभी को पता है लोकसभा चुनाव निकट है। यहाँ से भी प्रतिनिधि चुना जाना है। एक ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के लोग हैं दूसरी ओर घमंडिया गठबंधन है। हमारा लक्ष्य गरीब को आगे बढ़ाना है। हमने करोड़ों गरीब लोगों के लिए काम किया दूसरी ओर अपने ही परिवार के बारे में सोचने वाले लोग। मैं पूछना चाहता हूँ राहुल बाबा से कि, क्या कभी उन्होंने किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा , 'कांग्रेस कहती है कि, मध्यप्रदेश को जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना? मैं कहना चाहता हूँ कि, क्या जम्मू कश्मीर हमारा हिस्सा नहीं है? हमने 2019 में धारा 370 को समाप्त किया है। मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूँ कभी सपने में या गलती से भी अगर आप सरकार में आ गए तो धारा 370 को खत्म करने के बारे में सोच भी मत लेना क्योंकि, भाजपा कार्यकर्ता ऐसा होने नहीं देंगे।'

कांग्रेस ने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कुछ नहीं किया :

कटनी पहुंचे पर गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा में कहा, सालों से कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को अटका रही थी भटका रही थी लेकिन मोदी जी ने 5 साल में ही जजमेंट पास करवा दिया। रामनवमी आने वाली है। इस बार रामलला अपना जन्मदिन मंदिर में मनाएंगे। अब रामलला अपना जन्मदिन टेंट में नहीं मनाएंगे। आतंकवाद को पनाह देने वाले इन लोगों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की। मनमोहन - सोनिया सरकार ने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सीमा पार करके, दुश्मन के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की।

घमंडिया गठबंधन जीतता है तो सबसे बड़ा नुकसान ओबीसी को :

अमित शाह ने कहा कि, 'मैं पूछना चाहता हूँ आपने (कांग्रेस) 2004 से 2014 तक केंद्र में सरकार चलाई। मध्यप्रदेश को कितना पैसा दिया? क्या वे हिसाब देंगे। 10 साल में उन्होंने 1 लाख 99 हजार करोड़ दिए। वहीं बीजेपी ने 4 लाख 74 हजार करोड़ रुपए दिए। 86 हजार करोड़ सड़कों के लिए दिए। अगर घमंडिया गठबंधन जीतता है तो सबसे बड़ा नुकसान ओबीसी को होगा। केलकर कमेटी और मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाकर रखने का काम कांग्रेस ने किया। मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए काम किया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com