कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिलवानी बवाल में जान गवाने वाले का शव रवाना किया

भोपाल, मध्यप्रदेश : सिलवानी के एक गांव में रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से जान गंवाने वाले राजू आदिवासी का भोपाल की हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शव रवाना किया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिलवानी बवाल में जान गवाने वाले का शव रवाना किया
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिलवानी बवाल में जान गवाने वाले का शव रवाना कियाRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। सिलवानी के एक गांव में रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से जान गंवाने वाले राजू आदिवासी का भोपाल के हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम कराया गया। एडीएम और पुलिस की अगुवाही में सुरक्षा व्यवस्था के साथ बॉडी को सिलवानी के लिए रवाना किया। शव वाहन के साथ भोपाल पुलिस के जवानों को रवाना किया गया था। जिससे रास्तें में किसी प्रकार की अन्होंनी न हो सके। वहीं घायल की देख रेख में किसी प्रकार की कोताही न हो इसके लिए दिनभर अधिकारियों का तांता हमीदिया अस्पताल में लगा रहा। घायल की सुरक्षा के लिए हमीदिया में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जानकारी के अनुसार रायसेन के सिलवानी स्थित खिमरिया खुर्द गांव में शुक्रवार की रात को एक गली से निकलने को लेकर हुए गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। बवाल के दौरान दोनों और से दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हालांकि एक पक्ष की गोली बारी के कारण आदिवासी समाज के आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। गंभीर घायल 11 लोगों को हमीदिया में भर्ती कराया गया है। हमीदिया में भर्ती घायलों के नाम आनंद साहू, कैलाश आदिवासी, नरेंद्र आदिवासी, हरिसिंह आदिवासी, राकेश आदिवासी, बड्डू आदिवासी, राजकुमार आदिवासी, राजकुमार पिता भोले आदिवासी, सुल्तान आदिवासी और रावेंद्र आदिवासी शामिल हैं। वहीं घायलों के साथ लाए गए राजू आदिवासी को हमीदिया के डाक्टरों ने चेक करते ही मृत घोषित कर दिया था। राजू के सीने में बारा बोर की गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था। वहीं छर्रे लगने से अन्य दो गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती सभी घायलों को कड़ी निगरानी में रखा गया है।

सीएसपी-टीआई सहित कई पुलिसकर्मी लगे रहे ड्यूटी में :

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ने हमीदिया अस्पताल में शनिवार को घायलोंं का हाल जाना, संबंधित अधिकारियों को घायलों की सुरक्षा को लेकर उचित आदेश निर्देश दिए। वहीं मृतक की बॉडी को एडीएम साउथ एसीपी शाहजहांनाबाद नागेंद्र पटेरिया और कोहेफिजा थाने के प्रभारी अनिल बाचपेयी सहित अन्य पुलिस बल मर्चुरी रूम से रवाना कराया गया। जिस वाहन में बॉडी को रवाना कराया गया उसके साथ पुलिस लाइन के बल को सिलवानी तक मय हथियारों के भेजा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com