School Chalen Hum Abhiyan 2023
School Chalen Hum Abhiyan 2023Social Media

"स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ: सीएम बोले- अब गरीब बच्चे आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों में पढ़ेंगे

School Chalen Hum Abhiyan 2023: आज शाजापुर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ एवं प्रदेश के प्रथम सीएम राइज स्‍कूल भवन का लोकार्पण किया।
Published on

हाइलाइट्स:

  • "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ

  • सीएम ने 'सीएम राइज स्कूल' भवन का किया लोकार्पण

  • मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए

School Chalen Hum Abhiyan 2023: आज शाजापुर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने "स्कूल चलें हम अभियान 2023" का शुभारंभ एवं प्रदेश के प्रथम सीएम राइज स्‍कूल भवन का लोकार्पण किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम शाजापुर जिले के गुलाना में नव-निर्मित सीएम राइज विद्यालय (CM Rise Vidyalaya) में होगा। 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह प्रदेश का पहला सीएम राइज़ स्कूल होगा।

CM Rise स्कूल भवन का लोकार्पण एवं 'स्कूल चलें हम अभियान 2023' का आयोजन

गौरव और आनंद का क्षण

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज शाजापुर के गुलाना में मध्यप्रदेश के प्रथम "सीएम राइज स्कूल" का लोकार्पण किया एवं बच्चों से बात कर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 'सीएम राइज स्कूल' भवन का लोकार्पण करने के साथ ही 'स्कूल चलें हम'अभियान 2023 का घंटा बजाकर शुभारंभ किया एवं बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए।

सवेरा हो गया है, चिड़िया घोंसले से निकल रही है, स्कूल की घंटी बज गई है, बच्चे सब स्कूल जा रहे हैं, हम भी तैयार हैं, स्कूल चलें हम, मिलकर "स्कूल चलें हम"।

CM शिवराज

मुख़्यमंत्री ने कहा कि, आज गुलाना, शाजापुर में प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार है! वर्तमान में 300 सीएम राइज स्कूल निर्माणाधीन हैं और आने वाले समय में प्रदेश में 9 हजार स्कूल भाजपा सरकार बनाने जा रही है अब गरीब बच्चे भी आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों में पढ़ेंगे। कांग्रेस की सरकार ने कभी विद्यार्थियों की चिंता नहीं की लेकिन मेरा बेटा-बेटियों तुम पढ़ते जाओ, तुम्हारी चिंता तुम्हारा मामा करेगा। तुम्हारे जीवन में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी, ये भाजपा सरकार का संकल्प है।

  • प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति को हम अक्षरशः लागू करेंगे...

  • मेरे बच्चों, मैं तुम्हारे सपनों को कभी मरने नहीं दूंगा...तुम ऊंचे आकाश में उड़ान भरो, इसके लिए तुम्हारा मामा हर सुविधा उपलब्ध कराएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज मैं सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील करता हूँ कि जिस स्कूल से आप पढ़ें हैं, वहाँ 17 से 19 जुलाई के बीच जरूर जाएँ और स्कूल की बेहतरी के लिए जो संभव हो, उसके लिए अवश्य प्रयास करें। आइये, हम सब मिलकर शिक्षित और समर्थ मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रण लें और प्रदेश का कोई भी बच्‍चा स्‍कूल जाने से वंचित ना रहे, यह सुनिश्चित करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com