डबरा, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार ने विकास एवं जनकल्याण के साथ-साथ महिलाओं व किसानों का मान-सम्मान भी बढ़ाया है। महिलाओं को किसी मांगलिक शगुन, भाई के लिए राखी व मिठाईयां तथा अन्य छोटे-मोटे कामों के लिए अब किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू हो रही है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में सरकार हर माह एक हजार रुपए की राशि पहुंचायेगी। यह बात लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने कही।
रविवार को इमरती देवी विकास यात्रा के दौरान छूट गए गांवों में विकास यात्रा लेकर पहुंची। जहां धई गांव से उन्होंने विकास यात्रा शुरू की, यह विकास यात्रा धई, जनकपुर, वीरमढ़ाना गांव पहुंची, जहां इमरती देवी ने विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए, हितलाभ वितरित किए। विकास यात्रा के दौरान उन्होंने राशन पात्रता पर्ची, अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के स्वीकृत पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता को विकास एवं जनकल्याण कार्यों का हिसाब-किताब दिया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए। इमरती देवी ने जनकपुर, वीरमढ़ाना गांव में पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष वृन्दावन बघेल ने आह्वान किया कि स्थानीय निवासी भी विकास एवं जनकल्याण के कामों में हाथ बटाएं। आम जन के सहयोग से विकास कार्य गुणवत्ता के साथ मूर्तरूप लेते हैं। साथ ही हर पात्र परिवार तक सरकार की योजनाएं आसानी से पहुंच पाती हैं। उन्होंने विकास यात्रा से जुड़े शासकीय सेवकों से भी कहा कि विकास यात्रा को 25 फरवरी तक ही न समझें, विकास यात्राओं में सामने आईं समस्याओं व मांगों का समाधान भी आप सबको ही करना होगा। विकास यात्रा में प्रभारी नपाध्यक्ष लक्ष्मीदेवी राजा, मेहताब सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, राजू खटीक, मुकेश परिहार, जनपद सीईओ अशोक शर्मा, तहसीलदार शिव दयाल धाकड़, सहायक आपूर्ति अधिकारी संदीप पाण्डेय, डॉ. डीके मल्होत्रा, इंजीनियर गिरीश भटेले, सरनाम सिंह यादव, रामसिंह यादव, उपसरपंच अरविंद सिंह यादव, ग्राम पंचायत जनकपुर श्रीमती कल्पना उमाशंकर परिहार, धई सरपंच श्रीमती संगीता प्रदीप जाटव, वीरमढ़ाना सरपंच श्रीमती राजकुमारी नरेश जाटव, अजमेर सिंह परिहार, रमेश यादव, अजयराम सिंह यादव, मानसिंह यादव, गंभीर सिंह यादव, मेवा परिहार, श्रीमती उषा शर्मा, नारायण सिंह यादव, पटवारी दीपा श्रीवास्तव, सचिव कमल सिंह परिहार, सचिव अजब सिंह यादव, महेंद्र सिंह बघेल, कोटवार साहब सिंह परिहार, सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
धई गांव में नल जल योजना का हुआ लोकार्पण :
धई गांव में नवनिर्मित नलजल योजना का लोकार्पण रविवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी ने स्टार्टर का बटन दबाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नलजल योजना के आंरभ हो जाने से अब हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचगा, जिससे महिलाओं को दूर दराज हैंडपंप से पानी लाने से मुक्ति मिलेगी। सरकार ने नल-जल योजना गांव-गांव में शुरू कराई है, 2024 तक हर गांव में हर घर में नल से पानी पहुंचने लगेगा। इसी क्रम में धई गांव में एक करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से तैयार की गई नल जल योजना का शुभांरभ किया गया। नल जल योजना के चालू होने से धई गांव में 373 घरों में नल से पानी पहुंचेगा। पानी सप्लाई के लिए गांव में पानी की टंकी बनवाई गई है। इमरती देवी ने नल जल योजना की पानी सप्लाई चालू कर घरों में पहुंचकर नल का पूजन कर पानी की सप्लाई भी देखी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।