वन विभाग में ई-टेन्डरिंग से होंगे काम
वन विभाग में ई-टेन्डरिंग से होंगे कामRaj Express

Bhopal : वन विभाग में ई-टेन्डरिंग से होंगे काम

भोपाल, मध्यप्रदेश : वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि वन विभाग में अधोसंरचना विकास और निर्माण कार्यों में ई-टेन्डरिंग व्यवस्था के तहत निविदा आमंत्रित कर कार्य कराया जाएगा।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि वन विभाग में अधोसंरचना विकास और निर्माण कार्यों में ई-टेन्डरिंग व्यवस्था के तहत निविदा आमंत्रित कर कार्य कराया जाएगा। डॉ. शाह शुक्रवार को मंत्रालय में वन विभाग के तहत निर्माण कार्यों और महालेखाकार-कोष एवं लेखा दल की लंबित ऑडिट आपत्तियों की समीक्षा कर रहे थे।

वन मंत्री डॉ. शाह ने स्पष्ट निर्देश दिये कि विभाग में प्रचलित वर्तमान व्यवस्था को समाप्त कर विभागीय निर्माण कार्य और सामग्री खरीदी को ई-टेन्डरिंग के माध्यम से ही कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से कार्यालयों में प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त होंगी और गुणवत्ता-पूर्ण इकाईयों को विभागीय कार्य में अवसर भी प्राप्त होंगे।

गंभीर अनियमितता और आर्थिक हानि की जिम्मेदारी होगी तय :

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने वन विभाग के मुख्यालय सहित मैदानी कार्यालयों में महालेखाकार के दल और कोष एवं लेखा द्वारा उठाई गई आपत्तियों के निराकरण कार्य में धीमी कार्रवाई पर सख्त ऐतराज किया। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। वन मंत्री ने निर्देश दिये कि ऐसी आपत्तियां, जिनमें विभाग को आर्थिक हानि अथवा राजस्व हानि परिलक्षित हुई हैं, ऐसे सभी मामलों में जिम्मेदारी तय कर संबंधित से वसूली की कार्रवाई समय-सीमा में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र बैठक लेकर फि र से समीक्षा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com