भोपाल में तेज बारिश के चलते सभी स्कूलों में सोमवार को रहेगा अवकाश
भोपाल में तेज बारिश के चलते सभी स्कूलों में सोमवार को रहेगा अवकाश Social Media

भोपाल में तेज बारिश के चलते सभी स्कूलों में सोमवार को रहेगा अवकाश

मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का कहर जारी है। पिछले दिनों तेज बारिश के चलते भयानक मंजर सामने आए हैं। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राजधानी के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश की घोषणा की गई है।
Published on

मध्य प्रदेश, भारत। इन दिनों देश के कई राज्य और प्रदेश भारी बारिश के चलते जल मग्न होते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते कई तरह की घटनाएं और हादसे भी होने का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी भारी बारिश का कहर जारी है। पिछले दिनों कई राज्यों से तेज बारिश के चलते हैरान कर देने वाला भयानक मंजर सामने आए हैं। इन मंजर के तहत कई लोग बह गए कई गाड़ियां बह गई। इन सब घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सभी स्कूलों में कल सोमवार को अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

भोपाल के सभी स्कूली में छुट्टी की घोषणा :

दरअसल, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से जोरदार बारिश होती नज़र आ रही हैं। बारिश इतनी तेज हो रही है कि, कुछ पल के लिए भी बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि, शहर के कई इलाकों में नदी-नाले अपने उफान पर नज़र आ रहे है और तेज बरिश रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी भारी बारिश के चलते भोपाल के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने भोपाल के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस मामले में भोपाल कलेक्टर ऑफिस की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है। जिसमे साफ़ तौर पर बताया गया है कि, दिनांक 22 अगस्त 2022 को भोपाल के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

भोपाल के जिले में लगातार हो रही अतिबृष्टि को देखते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षा के दृश्टिगत जिले में संचालित समय शासकीय/आशासकीय/नवोदय/CBSE/ICSE एवं मदरसे से सम्बंधित समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/हाईस्कूल/ हायर सेकंडरी विधयलयों में दिनांक 22.08.2022 को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।

कलेक्टर ऑफिस

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर कई दिनों से लगातार जारी है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान कई नदियों में अचानक बाढ़ आने जैसी खबरें सुनने में आ रही है। कई छोटे इलाके पूरी तरह से जल मग्न हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com