भोपाल : उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी

भोपाल, मध्य प्रदेश : कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए होगी गिनती। सभी जिला मुख्यालयों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मतगणना की सभी तैयारियां पूरीसांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव 2020 की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना 10 नवंबर को सुबह आठ बजे से संबंधित जिला मुख्यालयों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ की जाएगी।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए विगत तीन नवंबर को मतदान हुआ था। इसके लिए मतगणना 10 नवंबर को संबंधित जिला मुख्यालयों पर होगी। इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के उद्देश्य से प्रत्येक राउंड में 14-14 टेबिल होंगी। राजगढ़ में एक हॉल में 14 टेबिल, गुना में तीन हॉल में से एक हॉल में 6 और 2 हॉल में 4-4 टेबिल और शेष 17 जिलों में 7-7 टेबिल के दो हॉल में मतगणना की जाएगी। प्रत्येक हॉल की प्रत्येक राउंड से की गई दो टेबिल की मतगणना की जांच आयोग के प्रेक्षक द्वारा की जाएगी।

श्री शुक्ला ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गणना के साथ शुरू होगी। ईवीएम मशीनों की मतगणना सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। पहले डाक मतपत्रों की मतगणना पूरी नहीं होने पर ईवीएम मशीनों की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था, लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है और डाक मतपत्रों एवं ईवीएम मशीनों की मतगणना लगातार चलती रहेगी। मतगणना में ऐसी मशीनें जिनका कंट्रोल यूनिट डिस्प्ले नहीं कर रहा है तो ऐसी मशीनों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा एक तरफ रखा जाकर बाकी मशीनों की मतगणना जारी रहेगी। यदि प्रत्याशियों की जीत-हार का अंतर डिस्प्ले नहीं होने वाली कंट्रोल यूनिट के मतों से अधिक है तो उसे मतगणना में नहीं लिया जाकर परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी तरह यदि अंतर कम है या बराबर है, तो मतों की गणना वीवीपेट से नियमानुसार की जाएगी। मतगणना केंद्र पर सैनिटाइजर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। मतगणना के पूर्व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। स्ट्रांग रूम खोलने, मशीनों को निकालते समय कॉरिडोर एवं मतगणना कक्ष का लगातार सीसीटीवी कवरेज होगा। मतगणना के पश्चात मेंडेटेरी वीवीपेट की गणना में रेंडमली चयनित 5-5 वीवीपेट की स्लिप की भी गणना कर सत्यापन किया जाएगा।

फैक्ट फाइल :

  • 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 355 उम्मीदवारों में मुकाबला

  • 18,815 सर्विस वोटर के वोट सुबह आठ बजे तक होंगे मान्य

  • 19 जिला मुख्यालयों में होगी मतगणना

  • प्रत्येक हॉल में सात टेबलों पर होगी गणना

  • डाक मतपत्रों को गिनने के लिए बनाए जालीदार बूथ

  • डाक मतपत्रों को गिनने के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

  • तीन हजार कर्मचारी करेेंगे गणना का काम

  • हर टेबल पर गणना का काम देखने माइक्रो आब्जर्वर तैनात

  • मतगणना केंद्रों की होगी सीसीटीवी से निगरानी और वीडियोग्राफी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com