हाइलाइट्स :
कांग्रेस नेता मोतीसिंह पटेल द्वारा दायर की गई याचिका।
नामांकन वापसी के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे अक्षय बम।
अक्षय बम के नामांकन वापसी का मामला पहुंचा MP High Court : मध्यप्रदेश। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापस लेने मामला हाई कोर्ट में चला गया है। अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को हाई कोर्ट ने दायर याचिका में पूछा गया है कि, अक्षय बम के नामांकन वापस लेने के बाद सब्स्टिटूड उम्मीदवार का फॉर्म क्यों मंजूर नहीं किया गया। यह याचिका कांग्रेस नेता मोतीसिंह पटेल द्वारा दायर की गई है।
हाई कोर्ट में इस मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी। लंच के बाद दो जज बेंच मामले की सुनवाई करेगी। कांग्रेस नेता मोतीसिंह पटेल द्वारा कहा गया है कि, कांग्रेस द्वारा जरी बी फॉर्म के अप्रूवड उम्मीदवार में अक्षय कांति बम का नाम था। सुब्स्टीट्यूड उम्मीदवार में मोतीसिंह पटेल का नाम था। जब अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है तो उनका फॉर्म स्वीकार किया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने देने की मांग की है।
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मंडोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया था। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, Akshay Kanti Bam का भाजपा में स्वागत।' इस तरह इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए जीत का रास्ता साफ हो गया है। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम भाजपा में शामिल हो गए।
अक्षय कांति बम के इंदौर लोकसभा सीट से नामांकन वापस लेने पर कांग्रेस के इंदौर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि, कांग्रेस पैसा देखकर टिकट देती है। 29 अप्रैल को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था और कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे कांग्रेस के कई नेता नाराज हैं। कांग्रेस ने इसे भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।