Air Show in Bhopal: भोजताल झील पर वायु प्रदर्शन का आयोजन, कल दिखाई देगी देश की हवाई ताकत
हाइलाइट्स :
भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रदर्शन का आयोजन
वायुसेना का भोपाल के भोजताल झील पर होगा वायु प्रदर्शन
कल वायु सेना देश की हवाई ताकत का प्रदर्शन करेगी।
Air Show in Bhopal: एमपी की राजधानी भोपाल के भोजताल झील पर 30 सितंबर को वायु प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, कल वायु सेना देश की हवाई ताकत का प्रदर्शन करेगी। इस समारोह के लिए पिछले कई दिन से लड़ाकू विमान भोपाल के आसमान पर उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं और लोगों के कौतूहल का केंद्र बने हुए हैं। कल सेना ने इस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल की, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने आनंद लिया।
सेना अपने विभिन्न लड़ाकू विमानों के माध्यम से हवाई ताकत का करेगी प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेना अपने विभिन्न लड़ाकू विमानों के माध्यम से अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन करेगी। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम राजधानी भोपाल के भोज ताल पर होगा। इस फ्लाय पास्ट में लड़ाकू विमानों सुखोई-30, मिराज 2000, जैगुआर, एलसीए तेजस, हॉक्स, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17, वी 5, चेतक और एएलएच, सूर्यकिरण ऐरोबेटिक टीम समेत कई अन्य विमान शामिल होंगे।
वायुसेना का भोपाल के भोजताल झील पर वायु प्रदर्शन
भारतीय वायुसेना इस वर्ष अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस मनाए जाने की नवीन परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष मध्य वायु कमान भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रर्दशन करने जा रही है। इस वायु प्रदर्शन का आयोजन भोजताल झील पर किया जाएगा। इस वायु प्रदर्शन को आम जनता भी देख सकेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।