कोरोना पीड़ित की पत्नी प्रीति के आरोपों को एम्स ने बताया बेबुनियाद
राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है, इसी बीच मध्यप्रदेश भोपाल में रहवासी राजकुमार पांडे को कोरोना वायरस पीड़ित घोषित होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो रहा है, इस तरह का आरोप उनकी पत्नी प्रीति पांडे द्वारा लगाया गया था, लेकिन आज एम्स ने इस बात को खारिज करते हुए साफ कर दिया कि इस तरह के आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और गलत है। एम्स में सभी पीड़ितों के इलाज सही ढंग से किया जा रहा है। एम्स ने पत्र लिखकर इस बात की पूरी जानकारी दी है।
एम्स द्वारा पत्र लिख कर दी गई जानकारी
एम्स द्वारा पत्र जारी कर लिखा गया है कि कल शाम से सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह गलत है, इस इस तरह के आरोपों की हम निंदा करते हैं। इस तरह के प्रचार इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं, श्रीमती प्रीति पांडे द्वारा अपने पति श्री राजकुमार पांडे के उपचार के बारे में अपलोड किया गया वीडियो में गलत आरोप लगाए गए हैं। हम रोगी के परिवार की चिंताओं से सहानुभूति रखते हैं, लेकिन यह आरोप बिल्कुल गलत है, हम इस बात को दोहराते हैं कि एम्स में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की टीम सभी रोगयों के साथ निष्काम भक्ति के साथ प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवहार कर रही है। एम्स द्वारा कहा गया कि हम इन सभी आरोपों का खंडन करते हैं, यह सभी आरोप गलत है और इससे एम्स की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
प्रीति पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लगाया था आरोप
मेरा नाम प्रीति पांडे है मेरे पति का नाम श्री राजकुमार पांडे है हम लोग शिव लोक 3 खजूरी कलां, भोपाल में रहते हैं ।
मेरे पति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय भोपाल में आईटी सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने मेरे पति गए हुए थे जहां से वह कोरोना से इनफेक्टेड हो गए। उन्होंने जांच कराई पॉजिटिव होने पर एम्स भोपाल में भर्ती हो गए 2 दिन से वहां उनका कोई उपचार नहीं हो रहा है। एम्स के ज्यादातर डॉक्टर छुट्टी पर हैं।
2 दिन में उन्हें कोई देखने नहीं आया सिर्फ आइसोलेशन के नाम पर वहां डाल रखा है।
वहां उनको खाना पीना भी नहीं मिल रहा है । शासन की गाइडलाइन के अनुसार उनका कोई उपचार नहीं किया जा रहा है 3 दिन में अभी तक एक बार भी विटामिन सी का डोज नहीं दिया गया है उपचार के नाम पर केवल दो टेबलेट दी गई हैं, रिपोर्ट पॉजिटिव है इलाज शुरु ही नहीं हुआ है बहुत चिंता की बात है।
परेशान होकर वह 2 दिन से सभी से गुहार लगा चुके हैं कि उन्हें एम्स से हटाकर भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में शिफ्ट करवा दिया जाए लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है ।
लापरवाही की हद देखिए कि मैं मेरे ढाई साल के वच्चे के साथ 3 दिन से घर में बंद हूँ अभी तक कोई ना तो हमारा सैंपल लेने आया ना ही हमारे घर को सैनिटाइज किया।
मेरे पति के पॉजिटिव होने की खबर मीडिया एवं सोशल मीडिया से लगातार प्रसारित की जा रही है इसके बावजूद हमारे घर के आसपास के इलाके में सैनिटाइजेशन व सतर्कता के लिए स्वास्थ्य विभाग या नगर निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया यह वीडियो में सोशल मीडिया के माध्यम से आप सब लोगों तक पहुंचा रही हूं , कृपया मेरी सभी से बार-बार विनती है कि माननीय प्रधान मंत्री जी, मुख्यमंत्री जी तक यह वीडियो पहुंचाए ताकि मेरे पति व मेरे परिवार और मेरे आस-पास के इलाके में कोरोना से बचाव , सुरक्षा एवं उपचार के लिए त्वरित कार्यवाही हो सके।
बता दें कि भोपाल में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है दिन प्रतिदिन जमकर मामले सामने आ रहे हैं, इस वक्त राजधानी में डर का माहौल है, इस तरह के आरोप लगाकर प्रीति पांडे ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। लोगों की अपने परिवारजनों के प्रति चिंता लाजिमी है, लेकिन बिना जाने समझे, इस तरह सवालिया निशान खड़े करना भी गलत है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।