अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी टीम इंडिया को बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
Agriculture Minister Kamal Patel
Agriculture Minister Kamal PatelSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। टीम ने पांचवीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारतीय टीम की इस जीत के बाद उसे हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं। ऐसे में किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कही यह बात:

कृषि मंत्री कमल पटेल ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है। कमल पटेल ने कहा, "भारत क्रिकेट की युवा ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया एक बार फिर विश्वविजेता बन गई है। उन्होंने कहा कि, वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा कायम रखा।"

कमल पटेल ने किया ट्वीट:

वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा है, "अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाईनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर एक बार पुनः इतिहास रच दिया। पूरी टीम और सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई!#indvseng #IndiaU19."

सीएम शिवराज ने भी दी बधाई:

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "TeamIndia को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ने से लेकर सराहनीय लचीलेपन और अनुकरणीय सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ ICC अंडर -19 विश्व कप में 5वीं जीत दर्ज करने तक आपने युवा भारत की ताकत का प्रदर्शन किया है। प्रशंसा!"

गौरतलब है कि, शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की। बता दें, वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना नाम कर लिया। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com