हाइलाइट्स :
ग्वालियर जिले में 10वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
गैंगरेप के बाद छात्रा को पुल से नीचे फेंका
इस घटना पर कांग्रेस ने BJP सरकार को आड़े हाथों लिया
Gwalior Gang Rape Case: एमपी के ग्वालियर जिले में 10वीं की छात्रा का युवकों ने अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं आरोपी बदमाश युवकों ने उसे पुल से नीचे फेंक दिया। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। शहर में दिल दहलाने वाली इस घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और कानून-व्यवस्था पर ये सवाल उठाए है।
इस घटना ने प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया: कमलनाथ
इस मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 10वीं कक्षा की छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है। हमारी अल्पकालिक सरकार में हमने महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए थे और प्रदेश की बेटियों के लिये सुरक्षित व भयमुक्त मध्यप्रदेश बनाने में सफलता हासिल की थी। मध्यप्रदेश में जहां बेटियाँ फिर से असुरक्षित हुईं हैं, वहीं आये दिन घट रहीं घटनाओं ने क़ानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए है।
ग्वालियर में कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, पुल से 30 फीट नीचे फेंका, यही है रामराज्य की शुरुआत...?
केके मिश्रा
पूरा प्रदेश माफियाओं और अपराधियों के कब्जे में है: कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश में फिर निर्भया कांड, 10वीं की छात्रा को अगवा कर सामूहिक बलात्कार, 30 फ़ीट उंचाई से फेंका, रीढ़ की हड्डी और दोनों पैर टूटे। सीएम जी, सुनकर शर्म आई, गृहमंत्री के तौर पर आप नकारा, निकम्मे और निष्काम साबित हो चुके हो। पूरा प्रदेश माफियाओं और अपराधियों के कब्जे में है।
ग्वालियर में छात्रा के साथ रूह कंपा देने वाली हैवानियत का सनसनीखेज मामला:
ग्वालियर में छात्रा के साथ रूह कंपा देने वाली हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आने पर कोहराम मच गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है वही पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे की तलाश जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।