विशेष कार्यशाला को संबोधित कर CM ने कहा- "मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना" युवाओं को पंख देने की योजना है
MP News: प्रदेश सरकार के कौशल विकास विभाग और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज निवास कार्यालय समत्व भवन से नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित किया। नई दिल्ली में हुई कार्यशाला में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, फिक्की के सेक्रेटरी जनरल शैलेश पाठक सहित विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं और उद्योग समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
वीसी के माध्यम से सीएम शिवराज का उद्बोधन:
विशेष कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित कर CM ने कहा
"मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना" के संबंध में मध्यप्रदेश सरकार और फिक्की द्वारा आयोजित विशेष कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित कर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "सीखो-कमाओ" अपने आप में एक अद्भुत योजना इसलिए है, क्योंकि यह दो तरह के गैप को पूरा कर रही है।
सीएम शिवराज ने की ये अपील-
मुख्यमंत्री शिवराज बोले- आपको स्किल्ड मैनपावर चाहिए और हमारे बच्चों को काम चाहिए इसलिए हमने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023) बनाई है, मेरी आप से अपील है कि 18 से 29 वर्ष के हमारे बेटा-बेटियों, जो काम सीखना चाहते हैं, उनके लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों में वैकेंसी क्रिएट कीजिए ताकि हमारे बच्चे काम सीख सकें।
सीएम शिवराज ने कही ये बातें...
🔶मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अपने आप में एक अद्भुत योजना इसलिए है, क्योंकि यह दो तरह के गैप को पूरा कर रही है।
🔶मैं बेरोजगारी भत्ते का पक्षधर कभी नहीं रहा, क्योंकि बेरोजगारी भत्ता देना बच्चों के साथ न्याय नहीं है, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं को पंख देने की योजना है।
🔶मैं आप सबसे अपील करता हूं कि अपने संस्थानों में प्रदेश के युवाओं को बतौर इंटर्न प्रवेश दें, हर युवा आपके संस्थान के विकास में भागीदार बनेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।