ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है, वहीं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्वालियर में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगा है, बता दें कि अब ग्वालियर में भी तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, काेराेना मरीजाें की बढ़ती संख्या और बढ़ते माैत के आंकड़ाें कारण शहर में 15 अप्रैल से सात दिन का कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन लागू है वहीं, इस बीच कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले सब्जीमंडी के थोक विक्रताओं पर प्रशासन व मंडी प्रबंधन ने कार्रवाई की।
थोक विक्रताओं पर प्रशासन व मंडी प्रबंधन ने कार्रवाई की
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कोरोना की रफ्तार काफी तेज है, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखने के बाद भी लोग लापरवाही करने से नहीं चूक रहे हैं, बता दें कि लापरवाही के चलते लोग एक दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमण को निमंत्रण दे रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन और मंडी प्रबंधन ने कोविड नियमों के उल्लंघन पर दो थोक दुकान को सील कर दिया है, वहीं 16 दुकानों को नोटिस थमाया है।
बताते चलें कि, प्रशासन व मंडी प्रबंधन ने थोक विक्रेता मोहम्मद एंड कंपनी, शमशाबाद खदोली एंड कंपनी को सील किया गया है, यहां पर दुकान के साथ संचालक ने गोदाम भी बना रखा था जहां पर ग्रहाकों की भीड़ जमा थी। वहीं, ग्वालियर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बसों के परिवहन पर पाबंदी लगा दी है, वहीं कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है।
आपको बताते चलें कि, प्रदेशभर में कोने-कोने में कोरोना महामारी का हाहाकार जबरदस्त है, इस वायरस बड़ी तादाद में लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बम्पर बढ़त हो रही है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते मामले को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि रोजाना तेजी से नए मरीज मिल रहे हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- ग्वालियर में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।