राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत सुआतला थाना क्षेत्र में आरोपी शोभाराम चौधरी निवासी ग्राम लोलरी द्वारा फेसबुक पोस्ट किया गया कि "नरसिंहपुर जिले में हुई कोरोना की एंट्री, दादा महाराज के पास मुड़िया गांव में 5 लोग पोजिटिव, एक की आज मौत" उक्त संदेश अफवाह फैलाने वाला एवं गलत पोस्ट करने पर उसके विरूद्ध थाना सुआतला में धारा 188, 505 (1) बी भादवि एवं 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
आरोपी शोभाराम चौधरी निवासी ग्राम लोलरी द्वारा फेसबुक पर अफवाह फैलाने व गलत पोस्ट करने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर उसके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशों के अनुरूप गठित टीम द्वारा अफवाह फैलाने वाली कोरोना वायरस से संबंधित पोस्ट डालने वाले व्यक्ति का नाम शोभाराम चौधरी निवासी ग्राम लोलरी का है, जिसके द्वारा फेसबुक पर गलत पोस्ट डाली गई। उक्त आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
नरसिंहपुर जिले में इसी प्रकार लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करते हुए कुल 27 प्रकरणों में 35 व्यक्तियों के धारा 188 भादवि, 153 प्रकरणों में 277 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 जाफौ एवं 422 प्रकरणों में 550 व्यक्तियों के 107, 116 जाफौ के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें बाउंड भी कराया जा रहा है। उनकों समझाइश दी जा रही है कि यदि भविष्य में इस प्रकार से पुर्नावृत्ति की गई तो उनके विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।
प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहर जिलों एवं विदेश से भ्रमण कर लौटे व्यक्तियों की सूची तैयार कर चिकित्सीय एवं जिला प्रशासन के अमले के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उनके निवास गृह जाकर उन्हें भी चैक किया जा रहा है। उनको घर पर रहने की समझाइश दी जा रही है एवं सतत चैक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा उक्त तरह के अपुष्ट एवं अफवाह पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध अथवा किसी भी माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पूर्व से निर्देश दिये जा चुके हैं। जिले के अंतर्गत सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप एवं अन्य माध्यमों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। भविष्य में किसी व्यक्ति द्वारा गलत एवं अफवाह फैलाने वाली पोस्ट या खबर डालने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।