मंदसौर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
मंदसौर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसाSocial Media

मंदसौर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, नदी में डूबे तीन बच्‍चे- एक की मौत

मंदसौर, मध्यप्रदेश। मंदसौर जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हो गया है। यहां गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी के गहरे पानी में डूबे तीन लोगों में से एक की मौत हो गई है।
Published on

मंदसौर, मध्यप्रदेश। मंदसौर जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हो गया। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन उस समय शोक के माहौल में बदल गया जब तीन लोग विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए। शुक्रवार की सुबह गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी के गहरे पानी में डूबे तीन लोगों में से एक की मौत हो गई है।

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्‍चे नदी में डूबे-

ये हादसा मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में हुआ है। शुक्रवार की सुबह गणेशजी की मूर्ति विसर्जन करने के लिए तीन बच्चे शुभम सोलंकी, रोहित और लकी परिवार के लोगों के साथ गांव के किनारे बह रही कंठाली नदी पर गए थे। इसी दौरान नदी में तीनों बच्चे डूब गए। दुर्घटना में शुभम गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बच्चे की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटे का माहौल :

अनंत चतुर्दशी के दिन हुए हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटे का माहौल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने शुभम सोलंकी नामक बालक का शव बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए गरोठ अस्पताल लाया। गरोठ पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

साल 2021 में भी MP के कई जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान हुए थे हादसे

देश-प्रदेश में गणपति विसर्जन का उत्सव मनाया जा रहा है, इस मौके पर लोग नदी नहरों, तालाबों में अपने घर में रखी भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करके आते हैं। वहीं खबर मिली है कि कई जगहों में विसर्जन के दौरान हादसे हो गए हैं। साल 2021 में भी MP के कई जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान हादसे हुए थे। मध्यप्रदेश के राजगढ़, छिंदवाड़ा, गुना के बजरंगगढ़ समेत कई जिलों में प्रतिमा का विसर्जन करने गए कई लोगों की डूबने से मौत हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com