शहडोल, मध्यप्रदेश। MP में आखिर क्यों नहीं थम रहा है सड़क हादसों का कहर, एक तरफ जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, बता दें कि आज सुबह ही मध्यप्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा हुआ है, सीधी के बाद अब एक और सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले में बस पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा।
जानिए पूरी खबर :
हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले जयसिंहनगर के पास उत्तरप्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ़ के कवर्धा मजदूरों के लेकर जा रही बस जयसिंहनगर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जिसमें एक की मौत 21 लोग घायल हो गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस :
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल लाया गया, बता दें कि घायलों का सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के जयसिंह नगर के समीप मजदूरों के लेकर जा रही बस के पलट जाने से उसमें सवार धनुष साहू (40) की मौत हो गई।
बताते चलें कि रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- सीधी में बड़ा हादसा: नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, 36 से ज्यादा की मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।