सतना में हादसा: ट्रॉले ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

सतना, मध्यप्रदेश : एमपी में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं, अब हादसे की खबर सतना से सामने आई है, सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा।
सतना में हादसा
सतना में हादसाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

सतना, मध्यप्रदेश। खतरनाक कोरोना संकटकाल के बीच भी हादसों की खबरें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, अब हाल ही में एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के सतना से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में तीन की मौत हो गई।

अमरपाटन थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में हुई दुर्घटना :

एमपी में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं, एक बार फिर सतना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, बता दें कि सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में हुई दुर्घटना, अमरपाटन थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हाे गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक :

अमरपाटन थाना क्षेत्र के खुटहा गांव के पास ट्रॉले ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी दी, ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रॉला पलट गया, हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं हादसे के बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को निकाला गया, इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि, मरने वाले लोग महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण ट्रॉले से लिफ्ट लेकर जबलपुर-कटनी के रास्ते अपने गृह जिले सतना आ रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस :

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। वहीं पुलिस इस हादसे की जांच करने में जुट गई है,

प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com