Rajgarh: खेलते-खेलते हुआ दर्दनाक हादसा- पैर फिसलने से गड्ढे में गिरे 2 मासूम भाई-बहन, हुई मौत
राजगढ़, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। जिसकी वजह से कई हादसे हो रहे है। अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है। राजगढ़ में हुए एक हादसे में 2 मासूम भाई-बहन की मौत हो गई।
राजगढ़ में खेलते समय दर्दनाक हादसा :
ये घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ की हैं, यहां खेलते समय दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, बच्चे शाम को राजगढ़ बाईपास के समीप शिवधाम कालोनी में निर्माणाधीन प्लॉट के पास खेल रहे थे। जहां प्लॉट में खुले पड़े गड्डे के पास मासूम बच्चों का पैर फिसला और वे दोनों गड्डे में गिर गए। गड्डे में डूबने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना से राजगढ़ में माहौल गमगीन हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू आर्मी में पदस्थ मुकेश का परिवार साल भर पहले ही बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव छोड़कर राजगढ़ में रहने आया था। दो दिन पहले छुट्टी पर आए पिता के साथ मस्ती करते हुए बच्चे बाहर खेलने चले गए। ज्यादा देर तक वापस नहीं आए तो खोजबीन की। इस दौरान परिजन को गड्ढे में तैरती हुई चप्पल दिखाई देने पर शंका हुई। गड्ढे में खोजबीन शुरू की, तो दोनों बच्चों के शव गड्ढे में डूबे मिले। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बता दें, मध्यप्रदेश के कई जिलों से डूब की चपेट में आने की घटनाएं बार-बार सुनने में आ रही हैं, कल ही इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में सत्यदेव नगर के गार्डन में निगम के वॉटर रिचार्जिंग के लिए बनाए गए कुंड में डूबने से 12 साल के युग पुत्र कमल माली निवासी सूर्यदेव नगर की मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।