बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा
बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदाSocial Media

Accident in MP: पैदल स्कूल जा रहे बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, हादसे में कई घायल

Accident in MP: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में कार ने पैदल स्कूल जा रहे बच्चों को रौंद दिया, इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं कई घायल हो गए है।
Published on

Accident in MP: मप्र में आसमान छू रहा है हादसों का ग्राफ, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। अब मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक तेज रफ़्तार कार ने बच्चों को रौंद दिया है, इस हादसे में एक की मौत हो गई है वहीं कई घायल हो गए हैं।

पैदल स्कूल जा रहे बच्चों को कार ने मारी टक्कर :

ये हादसा नरसिंहपुर जिले के गोटेगाँव मे स्टेट हाइवे पर गोटेगांव बगतला के पास हुआ है, सोमवार को मानेगांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने पैदल स्कूल जा रहे बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल होने पर एक छात्र की मौत हो गई। जबकि बाकी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस :

इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनाकारक कार जप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि मृत व घायल बच्चे ग्राम गुंदरई के स्कूल में अध्ययनरत थे जो घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया-

थाना प्रभारी ने बताया कि, बच्चे सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, इसी दौरान गोटेगांव से नरसिंहपुर की ओर जा रही कार ने छात्र-छात्राओं को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 4 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इसी दौरान एक छात्र समीर ठाकुर की मौत हो गई। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

बताते चलें कि, एमपी में रोजाना कहीं न कहीं से सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है और कभी-कभी तो लापरवाही के कारण भी सड़क हादसे हो रहे हैं। इससे पहले जबलपुर के खजरी-खिरिया बाईपास के पास हादसा हुआ है, यहां बच्चों से भरी तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना होती बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हुए हैं।

बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा
Road Accident in Jabalpur: अनियंत्रित होकर पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस- कई बच्चे हुए जख्मी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com