Accident in MP: सड़क दुर्घटना में BJP विधायक की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत- कई घायल
Accident in MP: मप्र में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। अब मध्यप्रदेश से एक और भीषण हादसे की खबर सामने आई है। बता दें, बीजेपी विधायक की कार हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें कई लोग घायल हो गए है।
बीजेपी विधायक के साथ हुआ ये हादसा
ये हादसा विदिशा के गंज बासौदा की बीजेपी विधायक लीना जैन के साथ हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, विदिशा की गंजबासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन की कार एक सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें उनका परिवार कार में ही सवार था। इस दुर्घटना में भाजपा विधायक लीना की सास प्रेम बाई भी गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिनकी विदिशा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है, विधायक लीना जैन सहित परिवार के अन्य लोगों को चोटें आई है।
गाय बचाने के चक्कर में हुआ हादसा :
बताया जा रहा है कि, गाय को बचाने के चक्कर में विधायक की इनोवा कार एक ट्रक से टकरा गई। कार के ट्रक में टकराने के कारण कई लोग घायल हुए, विधायक लीना जैन को चोटें आई है। उनका इलाज भी जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में जिला कलेक्टर, एसपी मोनिका शुक्ला सहित भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधि भी घायलों को देखने पहुंचे है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- बहन लीना की सड़क दुर्घटना में उनके और माता के घायल होने तथा सासूू मां के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायल बहन लीना एवं पूज्य माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
बताते चलें कि, आए दिन सामने आ रहे सड़क हादसों के कारण मध्य प्रदेश हादसों का राज्य बनता जा रहा है। अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे हैं। लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।