छिंदवाड़ा में हुआ हादसा : बारातियों से भरी बस पलटने से कई लोग घायल
छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, इस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच एक ओर दर्दनाक हादसे का मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है, यहां बारातियों से भरी बस पलटने से कई लोग घायल हो गए है।
छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बस पलटी :
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच हादसे की खबर छिंदवाड़ा (Chhindwara) से सामने आई है। छिंदवाड़ा रोड स्थित तेंदनी के पास बारातियों से भरी एक बस पलट गई है। बारातियों से भरी बस पलटने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गएहैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस :
बताया जा रहा है ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसों के कारण हादसों का राज्य बनता जा रहा है MP :
बताते चलें कि आए दिन सामने आ रहे सड़क हादसों के कारण मध्य प्रदेश हादसों का राज्य बनता जा रहा है, जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय, बढ़ते ही जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है। इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- बस पलटने से एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।