खंडवा, मध्य प्रदेश :- वैध रूप से हो रहे गर्भपात के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। अप्रैल, मई और जून में हुए गर्भपात के सामने आए आंकड़ों से बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में गर्भपात की जरूरत क्यों पड़ रही है। गर्भपात के मामले में की गई पड़ताल में सामने आया है कि खंडवा में 8 अस्पताल व क्लीनिक को मान्यता दी गई है। इनमें 12 और 20 सप्ताह तक के गर्भपात की अनुमति है। अप्रैल, मई और जून के आंकड़ों पर नजर डालें तो क्रमश: गुर्जर अस्पताल में 69, सोनी अस्पताल में 36 गर्भपात हुए हैं।
20 सप्ताह के सबसे ज्यादा गर्भपात इस अवधि में प्रकाश नर्सिंग होम में हुए हैं। वहां इनकी संख्या 6 है। चूंकि इन्हें गर्भपात कराने की अनुमति मिली हुई है। इसलिए, यहां गर्भपात कराए जाते हैं। लेकिन, बीते 3 महीने के जो आंकड़ें हैं, उनसे ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में गर्भपात की जरूरत क्यों पड़ रही है। उधर, इनकी निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की कार्यशैली भी फिलहाल संतोषजनक नहीं नजर आ रही है। समिति के ही सदस्यों ने कई सुधार किए जाने को लेकर सुझाव दिए हैं।
डीएलसी में इनका होना अनिवार्य :-
जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) में जिले से एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सर्जन, निश्चेतना विशेषज्ञ का होना अनिवार्य है। जिले में फिलहाल डीएलसी पूरी नहीं है। जबकि यहां जो कांड सामने आया है, उसके हिसाब से फिलहाल यहां डीएलसी की सबसे ज्यादा जरूरत है।
इन अस्पताल और क्लीनिक में इतने हुए गर्भपात :-
1. प्रकाश नर्सिंग होम:
अप्रैल: 12 सप्ताह के 8 और 20 सप्ताह के 2
मई: 12 सप्ताह के 10 और 20 सप्ताह का 1
जून: 12 सप्ताह के 3 और 20 सप्ताह के 3
2. जेजे मेमोरियल हॉस्पिटल खंडवा:
अप्रैल: 12 सप्ताह के 10 और 20 सप्ताह के 0
मई: 12 सप्ताह के 3 और 20 सप्ताह का 0
जून: 12 सप्ताह के 4 और 20 सप्ताह के 0
3. गुर्जर हॉस्पिटल हनुमान नगर खंडवा:
अप्रैल: 12 सप्ताह के 24 और 20 सप्ताह के 0
मई: 12 सप्ताह के 28 और 20 सप्ताह का 0
जून: 12 सप्ताह के 15 और 20 सप्ताह के 2
4. सोनी अस्पताल शिवाजी चौक खंडवा:
अप्रैल: 12 सप्ताह के 12 और 20 सप्ताह के 0
मई: 12 सप्ताह के 14 और 20 सप्ताह का 0
जून: 12 सप्ताह के 10 और 20 सप्ताह के 0
5. अत्रिवाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च धन्वतरी प्लाजा:
अप्रैल: 12 सप्ताह के 7 और 20 सप्ताह के 0
मई: 12 सप्ताह के 9 और 20 सप्ताह का 0
जून: 12 सप्ताह के 6 और 20 सप्ताह के 0
6. मिश्रा हॉस्पिटल बड़ाबम:
अप्रैल: 12 सप्ताह के 1 और 20 सप्ताह के 0
मई: 12 सप्ताह के 1 और 20 सप्ताह का 0
जून: 12 सप्ताह के 2 और 20 सप्ताह के 0
7. श्रीमाली हॉस्पिटल रामेश्वर रोड खंडवा:
अप्रैल: 12 सप्ताह के 2 और 20 सप्ताह के 0
मई: 12 सप्ताह के 6 और 20 सप्ताह का 0
जून: 12 सप्ताह के 1 और 20 सप्ताह के 0
8. श्रीमाली क्लिनिक जीवन ज्योति खंडवा:
अप्रैल: 12 सप्ताह के 1 और 20 सप्ताह के 0
मई: 12 सप्ताह के 0 और 20 सप्ताह का 0
जून: 12 सप्ताह के 1 और 20 सप्ताह के 0
( सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार )
सभी पहलुओं पर कर रहे हैं जांच :-
हमारी टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जहां कमियां मिली है, उन्हें नोटिस भी दिए गए हैं। वैध गर्भपात के आंकड़ों सहित अगर कहीं अवैध गर्भपात होने के प्रमाण मिलते हैं तो तय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. डीएस चौहान, सीएमएचओ, खंडवा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।