Abdul Kalam Birth Anniversary: सीएम ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर किया नमन
Abdul Kalam Birth Anniversary: भारत के पूर्व राष्ट्रपति, देश को रक्षा एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए आजीवन कार्यरत, महान वैज्ञानिक, भारत रत्न "मिसाइलमैन” डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पर नमन किया है।
CM ने अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन :
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास स्थित सभागार में मातृभूमि को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, महान वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
आपके ज्ञान और आदर्श जीवन से प्रज्ज्वलित ज्योत सर्वदा युवाओं का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी: CM
सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि, एक छात्र का सबसे महत्त्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे: #apjabdulkalam, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं। आपके ज्ञान और आदर्श जीवन से प्रज्ज्वलित ज्योत सर्वदा युवाओं का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी।
नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- आमजन में बेहद लोकप्रिय रहे पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल व परमाणु प्रौद्योगिकी में देश की आत्मनिर्भरता की राह प्रशस्त करने वाले प्रख्यात वैज्ञानिक भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर सादर नमन।
बताते चलें कि आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है, 15 अक्टूबर सन 1931 को रामेश्वरम (तमिलनाडु) में अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था। एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम था। बता दें कि डॉ. कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। देश और दुनिया के कुछ विरले लोगों में से एक थे मिसाइल मैन 'कलाम' ने 27 जुलाई 2015 को अंतिम सांस ली थी। आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर देश उन्हें नमन कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।