CM चौहान ने यूथ महापंचायत का शुभारंभ किया
CM चौहान ने यूथ महापंचायत का शुभारंभ कियाSocial Media

अमर हुतात्मा Chandra Shekhar Azad की भव्य प्रतिमा को भोपाल में स्थापित किया जायेगा: सीएम शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल के रविंद्र भवन में चलने वाले इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भव्य शुभारंभ किया, इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कई महत्वपूर्ण बातें कही...
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर भोपाल के रवींद्र भवन परिसर में राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय यूथ महापंचायत में प्रदेशभर के चुनिंदा युवा शामिल हो रहे हैं। रवींद्र भवन पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यूथ महापंचायत का भव्य शुभारंभ किया।

राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत-2022 का शुभारंभ

कार्यक्रम का मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया भव्य शुभारंभ :

बता दें, MP में पहली बार यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के रविंद्र भवन में चलने वाले इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। इस दौरान बाइकर्स ने अपने साथ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मथली भाबरा से लाए गए पवित्र मिट्टी और जल के कलश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौंपा।

भोपाल में राज्य स्तरीय Youth MahaPanchayat -2022 के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लेखक श्रीकृष्ण सरल जी की तारीफ की है, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- श्रीकृष्ण सरल जी ने वीर शहीदों पर कुछ पंक्तियां लिखी हैं, जो मुझे बहुत पसंद है-

"मैं अमर शहीदों का चारण,

उनके गुण गाया करता हूँ,

जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है.

मैं उसे चुकाया करता हूँ"

अमर हुतात्मा चंद्रशेखर आज़ाद की भव्य प्रतिमा को भोपाल में स्थापित किया जायेगा, जो देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इस कार्यक्रम में सीएम ने कही ये महत्वपूर्ण बातें

▶️चंद्रशेखर आजाद की मातृभूमि के प्रति ऐसी भक्ति की 14 साल की उम्र में उन्हें 15 बेंत मारने की सजा हुई तो हर बेंत पड़ने पर उन्होंने दर्द से चीखने की बजाय 'भारत माता की जय' के नारे बुलंद किए।

▶️देश को आजादी अंग्रेजों ने सहज ही नहीं दे दी, बल्कि अनगिनत देशभक्त क्रांतिकारियों ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी जाती, तो वह फांसी के फंदे पर ऐसे चढ़ जाते, जैसे कोई पुरस्कार लेने जा रहे हों।

▶️मेरे मन की वेदना है कि आजादी के बाद इसके इतिहास में सिर्फ एक खानदान का ही महिमामंडित किया गया। देश को स्वतंत्र कराने वाले शहीदों को विस्मृत करने की कोशिश की गई। जिन शहीदों ने सब कुछ न्यौछावर किया, उन्हें याद नहीं किया गया।

▶️नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। अनेक वीरों ने मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया, आज उन वीरों के चरणों में प्रणाम करने का दिन है।

मध्यप्रदेश के टंट्या मामा भील, शंकर शाह- रघुनाथ शाह जी, कुंवर चैन सिंह जी जैसे कितने ही ऐसे वीर थे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी और जवानी देश की आजादी के लिए कुर्बान और कर दी। आज उनके चरणों में प्रणाम करने का समय है।

मैं हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं प्रधानमंत्री का, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और और विकास के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान को पुनर्स्थापित करने की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com