भोपाल के करोंद चौराहे पर इमारत में लगी आग- मचा हड़कंप
भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों एमपी की राजधानी भोपाल में आग का तांडव जारी है, यहां से आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब भोपाल (Bhopal) के करोंद चौराहे पर इमारत में भीषण आग लग गई है, आग लगने से हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह भोपाल के करोंद चौराहा स्थित एक इमारत में अचानक आग लग गई। ये आग इमारत के भूतल पर स्थित एक ऑफिस में लगी है। आग लगने की वजह से इमारत में और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं इसी इमारत में पहली मंजिल पर एक निजी स्कूल संचालित है, यहां जब आग लगी, उस वक्त स्कूल में 50 से अधिक बच्चे मौजूद थे। ऐसे में बच्चों को सुरक्षित करने के लिए तुरंत छत पर ले जाया गया।
आग लगने से बिल्डि़ंग में फैला धुआं
बताया जा रहा है कि, आग लगने से धुआं तेजी से बिल्डि़ंग में फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल को मौके पर रवाना कर दिया गया। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
भोपाल में कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं आगजनी की घटना
भोपाल में आगजनी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं। बीते दिनों ही भोपाल के अवधपुरी इलाके में टेंट गोदाम में भीषण आग लगी थी, बताया जा रहा था कि, छठ पूजन के दौरान पटाखे जलाए जा रहे थे, जिनकी चिंगारी टेंट हाउस के गद्दों में लग गई, जिसके बाद टेंट हाउस के गोडाउन से धुआं उठा और थोड़ी ही देर में लपटें उठने लगीं थी।
वहीं इससे पहले भोपाल में करोंद हाउसिंग बोर्ड में कपड़ों की 12 दुकान में आग लग गई थी। वल्लभ नगर अवधपुरी भेल में स्टेशनरी की दुकान में आग लगने से सामान जल गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।