कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री के जन्मदिवस पर इंदौर में जुटी भीड़
मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का शुक्रवार को जन्मदिन था जिसको उनके समर्थकों ने अलग-अलग तरीके से मनाया। इंदौर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से विधायक रह चुके सुदर्शन गुप्ता ने कोरोना काल मे जहां शहर हॉटस्पॉट बना हुआ है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री तोमर के जन्मदिन पर 2000 से ज़्यादा परिवारों को राशन के पैकेट देने के लिए बुलाया।
बता दें कि कोरोना काल में लोगों की भीड़ एकत्रित करने पर प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश हैं। इसके बावजूद भी भाजपा नेता ना केवल कानून को हाथ में लेने का काम कर रहे है बल्कि लोगों की जान भी दांव पर लगा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर पूर्व विधायक अपनी राजनीति चमकाने में हजारों लोगों के जीवन को संकट में डालने का काम किया है। बता दें कि इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है रेड जोन में है। इसके बाद भी भाजपा पूर्व विधायक को संक्रमण की जैसे चिंता ही नहीं है। हजारों लोग इकट्ठे हो गए और राशन बांटने की बारी आई तो कुछ देर तो लोगों ने लाइन में लगकर राशन लिया, उसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई। हालत ये हो गई कि भीड़ ने ही पूरा राशन लूट लिया।
कांग्रेस ने इस घटना को लेकर डीआईजी हरीनारायण चारी मिश्र को आवेदन दिया और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता पर तत्काल एफआईआऱ दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने राशन नहीं कोरोना बांटा है क्योंकि जिस इलाके में ये आयोजन हुआ वो कमला नेहरू कॉलोनी में कोरोना के तीन हॉटस्पॉट ज़ोन हैं। बीजेपी ने इतने लोगों को बुलाकर उनको मौत के मुंह में डालने का काम किया।
कांग्रेस का कहना है कि जो लोग इतने दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे थे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। कोरोना के समय भीड़ इकट्ठा करना अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए सुदर्शन गुप्ता पर तत्काल प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।