हाइलाइट्स :
इंदौर-दुबई एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव
फ्लाइट में महिला के कोरोना पॉजिटिव के बाद मची खलबली
कोरोना पॉजिटिव महिला यात्री को भेजा कोविड केयर सेंटर
एयरपोर्ट को करवाया गया सैनिटाइज
इंदौर, मध्यप्रदेश। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है, जिसके चलते देश में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की चाल काफी धीमी हो गई है, लेकिन अभी भी रोजाना नए मामले सामने आ रहे है। इस बीच इंदौर-दुबई एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से खलबली मच गई।
72 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव :
बताया जा रहा है कि, इंदौर एयरपोर्ट पर आज एक कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई। दरअसल आज इंदौर एयरपोर्ट पर दुबई फ्लाइट से जाने वाली एक महिला यात्री कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिनकी उम्र 72 साल बताई जा रही है। यह बुजुर्ग महिला इंदौर शहर की ही रहने वाली है। इस दौरान हैरानी की बात तो यह है कि, जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वो पहले से वैक्सीनेटेड थी।
एयरपोर्ट को करवाया गया सैनिटाइज :
मिली जानकारी के अनुसार, यह महिला अपने पति के साथ दुबई जाने वाली थी, लेकिन रैपिड पीसीआर करने वाली इंस्टा डायग्नोस्टिक लेब द्वारा महिला के पॉजिटिव पाए जानेे के बाद दोनों को दुबई की यात्रा करने से रोक दिया गया। तो वहीं, इस बारे में एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी गई, जिसके बाद महिला को एंबुलेंस द्वारा खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास स्थित कोविड केयर सेंटर भेजा गया है और एयरपोर्ट को सैनिटाइज करवाया गया।
बता दें कि, आज बुधवार को दोपहर 12.35 बजे दुबई जाने वाली फ्लाइट के लिए 109 यात्रियों का एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर टेस्ट किया गया, इसी दौरान उक्त महिला और उनके पति का भी कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें बुजुर्ग दंपति की यात्रा से 48 घंटे पहले की रिपोर्ट तो निगेटिव थी, लेकिन एयरपोर्ट पर जब जांच की गई तो महिला पॉजिटिव मिली, इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने प्रशासन की टीम को सूचना देकर सतर्क किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।