भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन जहां संक्रमित मामलों से लगातार बढ़ती ही जा रही है वहीं दूसरी तरफ इसके रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के उपाय भी किए जा रहे हैं, इस बीच राजधानी भोपाल में अनलॉक फेज के 5 वें दिन भी संक्रमण के 57 नए मरीज मिले हैं।
नए मरीज मिलने से आंकड़ों में हुआ इज़ाफ़ा
इस संबंध में, प्रदेश की राजधानी में कोरोना की रफ्तार तेज है वहीं आज यानि रविवार को 57 कोरोना से संक्रमित नए मरीज मिले। जहा हॉटस्पॉट क्षेत्र इब्राहिमगंज से आज किसी की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है वहीं कोरोना ने सीआरपीएफ कैंप में सेंध लगाई है जिसमें सीआरपीएफ के 6 जवान कोरोना संक्रमित निकले। इसके अलावा शहर की सबसे पॉश कहलाने वाली कॉलोनी अरेरा कालोनी में कोरोना ने एंट्री दी है, जहां अरेरा कॉलोनी से जुड़े 3 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। वहीं कोच फैक्ट्री रेलवे कॉलोनी से 2 लोगों की पॉजिटिव और ओल्ड नर्स हॉस्टल हमीदिया से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है।
संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार 125 के पार
इस संबंध में, राजधानी भोपाल में संक्रमण का आंकड़ा 3 हजार 125 पर पहुंच चुका है। वहीं राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 105 पर स्थिर है। वहीं अब तक करीब ढाई हजार मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 500 है। इनमें से 2 हजार 441 ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। अब राजधानी में कुल एक्टिव केस 478 हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।