'पिकनिक बन गई काल' रायसेन के हलाली डैम में डूबे 4 लोग, इतने लोगों की हुई मौत
रायसेन, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले, डैम उफान पर है। इस दौरान कई जगहों से हादसों की खबरें सामने आ रही है। अब रायसेन में एक हादसा हो गया है। रायसेन-हलाली डैम में 4 लोग डूब गए है। ये लोग रविवार को यहां पिकनिक मनाने गए थे।
हलाली डैम में डूबे 4 लोग:
मिली जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिले के सलामतपुर दीवानगंज के पास स्थित हलाली डैम में पिकनिक मनाने आए भोपाल के 4 युवक एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डैम में डूबे, एक सुरक्षित बाहर निकल गया और 3 की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ये युवक हलाली डैम में रविवार दोपहर 1 बजे पिकनिक मनाने आए थे। डैम के पानी में नहाने लगे पर देखते ही देखते यह सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहीं एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में एक-एक करके चारों लोग डूब गए, जिसमें से 1 युवक बाहर निकला। वहीं वसीम, रेहान और शफीक डूब गए। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
MP में डूब की चपेट में आने से घटनाएं तेजी से बढ़ गई :
मध्यप्रदेश में डूब की चपेट में आने से घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं, पिछले साल भोपाल के ही 3 लोगों की डूबने से हुई मौत हुई थी। बता दें, विदिशा जिले के हलाली डैम के नजदीक 5 किमी दूर घने जंगल के झरने में डूबकर तीन युवकों की मौत हो गई थी। तीनों राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन निवासी थे। तीनों दोस्त थे और वे यहां रविवार सुबह पिकनिक मनाने आए थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- भोपाल से घूमने गए तीन युवकों की डूबने से हुई मौत
ये भी पढ़े
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।