ईओडब्ल्यू के ड्राइवर समेत 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
राज एक्सप्रेस। राजधानी भोपाल में मंगलवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर, मेट्रो रूप का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी के छह कर्मचारी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो डीजी का ड्राइवर व उनका बेटा, तीन जमाती और 8 पुलिसकर्मी व अन्य व्यक्ति शामिल है। EOW का ऑफिस आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है।
भोपाल में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव 8 पुलिसकर्मियों में से तीन पुलिसकर्मी एक ही थाने के हैं। संक्रमित हुए पुलिसकर्मी शाहजहानाबाद थाने के हैं। संक्रमित हुए जीएमसी की एक जूनियर डॉक्टर पीएसएम और दूसरी एमबीबीएस फाइनल की छात्रा है। पीएसएम की एक अन्य जूनियर डॉक्टर भी पिछले दिनों पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद से 30 डॉक्टर्स को क्वारेंटाइन किया गया था।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर क्वारेंटाइन किया जा रहा है। लक्षण के आधार पर सैम्पल लिए जा रहें हैं। पिछले तीन दिन से हर दिन औसत 25 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।
पीएचक्यू ने नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया कि गैर मैदानी अमले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घर से ही काम करें। बहुत जरूरी हो तो दफ्तर आएं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।