इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इसके चलते सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। यही कारण है कि महाराष्ट्र से फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार को आने वाले 117 यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच की गई थी। बुधवार को आई रिपोर्ट में उनमें से 115 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि दो लोग पॉजिटिव निकले हैं। इन दो लोगों के पॉजिटिव आने के बाद अब उस फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों और क्रू के सदस्यों को भी ऐहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
मंगलवार तक इंदौर आये कुल 117 यात्रियों के सैंपल लिए गए थे। बुधवार को जब रिपोर्ट जारी की गई तो इनमें से 115 निगेटिव, जबकि दो पॉजिटिव पेशेंट मिले। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई। पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग की एक-एक टीम संक्रमितों के घर पहुंची और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया है। साथ ही उनके परिजनों की भी जांच की गई। इसके अलावा संक्रमित मरीजों के पास फ्लाइट में कौन-कौन लोग बैठे थे, उस बारे में भी सूची बनाकर उनके घर जांच के लिए टीम को भेजा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पूरे देश सहित मप्र में एक बार फिर से कोरोना की लहर तेज हो गई है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज इस समय महाराष्ट्र से निकल रहे हैं। वहीं इंदौर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब प्रत्येक दिन संक्रमित मरीजों का यह आंकड़ा 250 के पार पहुंच चुका है। इसी की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन को एक बार फिर सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसी के तहत फ्लाइट से आने वाले यात्रियों का कोरोना परीक्षण किया जा रहा है।
बसों से आ रहे सैकड़ों लोग प्रतिदिन :
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक ओर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में बसों और अन्य माध्यमों से महाराष्ट्र से आने वालों की कोई जांच कैसे हो रही है? मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों के जिम्मेदारों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह संभव है? वहीं अन्य वाहनों के माध्यम से भी लोगों की आवाजाही रहती है। कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार से जब इस संबंध में जानकारी ली गई, तो उनका कहना था कि इंदौर में केवल एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है। अन्य वाहनों से आने वालों की जांच प्रदेश की सीमा पर की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।