शहडोल, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, खासकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसकी सबसे ज्यादा चपेट में आते दिख रहे हैं। जिस कारण जिले के पुलिस और प्रशासनिक विभाग से जुड़े कार्य लगभग ठप्प सा हैं। मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाद एसडीएम, तहसीलदार, खनिज आदि कार्यालय एक-एक कर बंद कर दिये गये हैं। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ला ने आमजनों से एहतियात बरतने की अपील की है।
सड़के रही हैं सूनी :
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच अब आमजन भी दहशत में नजर आने लगे हैं। रविवार को हरछठ पर्व के बावजूद लॉकडाउन का असर दिखा। पूर्व की तुलना में रविवार को सड़कों पर वर्दीधारी कम नजर आये, बावजूद इसके आमजन घरों से बाहर बहुत कम ही निकले, सड़कें सूनी रहीं।
वर्दीधारियों के लिए सैंपल :
शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जुड़े 8 वर्दीधारियों के एक साथ कोरोना पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमला रविवार को पुलिस लाईन में नजर आया। यहां पर कैंप लगाकर 8 वर्दीधारियों के संपर्क में आये अन्य वर्दीधारियों के सैंपल लिये गये।
2 में अब तक के रिकार्ड मामले :
शनिवार की शाम 8 वर्दीधारियों के बाद 9 मामले और सामने आये, रविवार को एक और मामला सामने आया। इन 19 नये मामलों में से 6 मामले कोयलांचल के थे, जिसमें एक खैरहा व 4 अमलाई थाना क्षेत्र के बताये गये। अमलाई थाना क्षेत्र के 2 चिकित्सकों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव बताई गई है। वहीं रविवार को जिला चिकित्सालय से एक मरीज की कोरोना पॉजीटिव के रूप में पुष्टि होने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
बनाये गये कंटेनमेंट एरिया :
रविवार के पूरे दिन प्रशासनिक टीम कंटेनमेंट एरिया बनाने में ही व्यस्त रही। मुख्यालय में समय प्रेस भवन के ठीक सामने के अलावा, जयसिंहनगर, कोयलांचल में कंटेनमेंट एरिया बनाये गये। इस दौरान दवाओं का छिड़काव आदि भी किया गया।
लॉक-डाउन का हुआ उल्लंघन :
बुढ़ार विकास खण्ड अंतर्गत जैतपुर पंचायत भवन में रविवार को शासकीय कर्मचारियों ने खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन किया। मुख्यालय सहित जिले के प्रमुख कस्बों में जहां लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा था। वहीं बुढ़ार विकास खण्ड की जैतपुर पंचायत में सचिव व अन्य मिलकर विश्व आदिवासी दिवस मना रहे थे। वहीं कांग्रेस भवन में एकत्र होकर कांग्रेसियों ने यूथ कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।