हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े 16 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, 6 को जेल और 10 को 24 तक रिमांड पर भेजा
भोपाल। हिज्ब उत तहरीर से सम्बन्ध रखने वाले 16 आरोपियों को मध्यप्रदेश एटीएस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एटीएस (ATS) और आरोपियों के वकील की दलील सुनने के बाद 10 आरोपियों को 24 मई तक रिमांड पर और 6 आरोपियों को जेल भेजने के निर्देश दिए है।
एटीएस ने भोपाल जिला कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर पटेल के समक्ष सभी 16 आरोपियों को पेश कर रिमांड की मांग की। एटीएस की रिमांड की मांग पर आरोपियों के वकील ने विरोध करते हुए कहा कि कई दिनों की रिमांड के बाद भी एटीएस उनके पक्षकारों से कुछ भी ऐसा नहीं निकलवा पाई है जिससें इनके संबंध हिज्ब उत तहरीर के साथ होने के पुख्ता सबूत मिलते हो। एटीएस ने कोर्ट से कहा कि उसे अभी सभी आरोपियों से लम्बी पूछताछ करनी है और इस दौरान आरोपी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दे सकते है। एटीएस की इस दलील को मानते हुए 10 आरोपियों की 24 मई तक रिमांड पर और 6 आरोपियों को जेल भेजने के निर्देश जारी किये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।