बाढ़ की चपेट में आकर बह गई 13 लग्जरी कारें
बाढ़ की चपेट में आकर बह गई 13 लग्जरी कारेंRaj Express

खरगोन में नज़र आया भारी बारिश का प्रकोप, बाढ़ की चपेट में आकर बह गई 13 लग्जरी कारें

मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले से बारिश के चलते ही हुई एक गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना के तहत काटकूट नदी (Katkut River) में अचानक बाढ़ आने से 13 लग्जरी कारें बह गई।
Published on

खरगोन, मध्य प्रदेश। इन दिनों देश के कई राज्य और प्रदेश भारी बारिश का सामना कर रहे हैं। जिससे चलते कई तरह की घटनाएं और हादसे भी सामने आरही है। वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले से भी बारिश के चलते ही हुई एक गंभीर घटना की खबर सामने आई है। इस खबर के तहत तेज बारिश के चलते काटकूट नदी (Katkut River) में अचानक बाढ़ आगे और इस बाढ़ की चपेट में आने से 13 लग्जरी कारें वह गई।

क्या है मामला ?

दरअसल, इन दिनों एक बार फिर मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते हाल बुरे नज़र आ रहे है। इसका असर यह हो रहा है कि आसपास के इलाकों से गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैं। इन्हीं घटनाओं के तहत एक हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है। इस मामले के तहत कुछ परिवार कार के माध्यम से काटकूट नदी में पानी कम होने के कारण नदी के किनारे पिकनिक मनाने इंदौर से आए थे।सभी लोग इस पिकनिक को अलग-अलग तरह से एंजॉय कर रहे थे, कुछ लोग टेबल कुर्सी लगाकर खाली नदी पर खाना खा रहे थे, तो कुछ लोग खाली नदी पर कार चलाकर उसका लुफ्त उठा रहे थे। इतने में ही अचानक नदी में जलस्तर बढ़ने लगा और सभी कारें एक के बाद एक करके बह गई। बाढ़ का बहाव इतना तेज था कि, किसी को संभलने के लिए ज़रा भी समय नहीं मिला। यह सभी लोग अपना-अपना सामान नदी में छोड़कर ही जान बचाने के लिए भागे। हालांकि, लोगों की जान तो बच गई, लेकिन बाढ़ के बहाव में इन सभी की कारें और सामान बह गया।

हादसे में बहीं 13 कारें :

मध्य प्रदेश में कई इलाकों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिला है। इसी के चलते खरगोन जिले के बड़वाह के पास काटकूट नदी में यह हादसा हुआ। यह घटना रविवार की शाम लगभग 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस घटना के तहत बाढ़ की चपेट में आने से कुल 13 लग्जरी कारें डूबने की खबर है। इनमें से 10 कारें तो बहकर काफी आगे निकल गईं थी। इस घटना की जानकारी लगते ही नदी के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इन ग्रामीणों ने और भी कई लोगों की मदद लेकर ट्रैक्टर और रस्सियों से नदी में फंसी कारों को निकालने का काम शुरू किया। हालांकि,राहत की खबर यह है कि, इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बच गए।

पुलिस ने दी जानकारी :

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर के रहने वाले कुछ परिवार अपने घरवालों (महिलाओं और बच्चों) के साथ सुबह से यहां पार्टी करने आए थे। इसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ आने से यह हादसा हो गया। इस हादसे में 3 कारें बह गईं। कुछ कारें पानी में फंसी ही रही, जिन्हें बाद में नदी से निकाल लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com