12वी के छात्रों का इंतजार होगा खत्म, 27 जुलाई को घोषित किया जाएगा रिजल्ट

भोपाल, मध्यप्रदेश : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषणा की तारीख जारी कर दी गई है, छात्रों को जल्द मिलेगी खुशखबरी।
12वी के छात्रों का इंतजार होगा खत्म
12वी के छात्रों का इंतजार होगा खत्मSyad Dabeer-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वीं के रिज़ल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो जायेगा, मिली जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट का परिणाम 27 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार परिणामों की घोषणा दोपहर 3:00 बजे की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आदेश जारी

बता दें कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित होने की चर्चा चल रही थी लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते ऐसा नहीं हो सका था वही आज माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है कि12 कक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया जाएगा।

इस बार 8 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। लॉकडाउन के कारण कुछ पेपर रद्द हो गए थे, जिन्हें बाद में कराया गया।
मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया

कोरोना संकट के चलते मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वीं के परिणाम का बच्चों को बेसब्री से इंतजार है। वही इस साल 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली थीं। सन 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे। आपको बता दें कि इससे पहले बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम को लेकर चर्चा जुलाई में हुई थी। बता दें कि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं जहां हाल ही में 16 जून को समाप्त हुई है वहीं 22 जून से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ था और12वीं का परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते तक घोषित किये जाने की चर्चा हुई थी। बता दें कि, कोरोना संकटकाल के बीच लॉकडाउन के वजह से 12वीं की परीक्षाएं रुक गई थीं।

12वीं के रिजल्ट देखने की ये व्यवस्था-

बता दें कि, मध्यप्रदेश की 12वीं का रिजल्ट घोषित होते ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट Mpbse.Nic.In और Mpresults.Nic.In पर यह रिजल्ट देख पाएंगे। एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार बोर्ड ने मोबाइल ऐप के जरिए भी रिजल्ट देखने की व्यवस्था की है। बच्चे ऑनलाइन रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com