राज एक्सप्रेस। चाइना से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस का बुरा असर एक-एक करके लगभग सभी देशों पर पड़ता नजर आ रहा है। इस बुरे असर से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में हुई 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। इसके चलते कई क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। इतना ही नहीं इसका असर स्कूल के बच्चों के रिजल्ट पर भी पड़ता नजर आने वाला है। क्योंकि, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एक बहुत बड़ा कदम उठाने पर विचार कर रहा है।
MPBSE का फैसला :
दरअसल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। एक दिन के जनता कर्फ्यू के चलते ये परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक स्थगित की गई थी, लेकिन अब इन 21 दिन के लॉक डाउन के चलते मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को लिए बिना ही बच्चों को पास करने पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। खबरों के अनुसार, शिक्षा मंडल ऐसा कदम उठा सकता है।
बताते चलें कि, इस साल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के लिए लगभग 19,30,308 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल की तुलना में 78,450 स्टूडेंट्स अधिक हैं। इन स्टूडेंट्स में 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च 2020 से शुरू हुई थीं।
छोटी कक्षा के लिए MPBSE का फैसला :
बताते चलें, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इससे पहले 5वीं और 8वीं की कक्षाओं के लिए इस तरह का फैसला लिया गया था। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों से शेष विषयों की परीक्षाएं निरस्त करने के बाद मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश दिए गए थे कि, 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के जिन विषयों की परीक्षा होना बाकी थी उन सभी विषयों की परीक्षा लिए बिना बाकी विषयों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा के नतीजों के आधार पर ग्रेडिंग की जाये। साथ ही पहली, चौथी, छटवीं और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।