10th-12th Exam 2023: मध्यप्रदेश में परिक्षाओ का दौर हुआ शुरू, MP Board और CBSE Board ने जारी किये एडमिट कार्ड
प्रदेश में इस समय परीक्षाओ का दौर चल रहा हैं। कक्षा 10वीं और12वीं के विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक बनने की इच्छा से फॉर्म डालने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी बड़ी खबर सामने आई हैं। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक बनने के लिए भी मध्यप्रदेश बोर्ड ने परीक्षाओं की डेट और एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
बता दें बोर्ड ने डीएलएड (D.El.Ed) प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष 2022 का द्वितीय अवसर, परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड सकते हैं।
CBSE 10th -12th Admit Card:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं मे सम्मिलित होने के लिए जरूरी सूचना हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री बोर्ड एग्जाम के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर स्कूल लॉग-इन के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।
इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री या सीनयर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा है, वे अपना प्रवेश पत्र अपने सम्बन्धित स्कूल से सीधे प्राप्त कर सकते हैं।
MP Board Admit Card 2023 :
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने एमपी बोर्ड की परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। टाइमटेबल के मुताबिक एमपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। वहीं हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। अब छात्रों को इसके एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें बोर्ड द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एग्जाम से 15 दिन पहले यानि 15 फरवरी 2023 तक जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउलोड कर सकते हैं।
MP Board MPBSE Admit Card 2023 :
बोर्ड ने डीएलएड (D.El.Ed) प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष 2022 का द्वितीय अवसर, परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड सकते हैं
एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, डीएलएड प्रथम वर्ष द्वितीय अवसर परीक्षा 2022 दिनांक 28 मार्च 2023 से प्रारंभ होगी और 11 अप्रैल 2023 को संपन्न होगी। इसी प्रकार डी एल एड द्वितीय वर्ष द्वितीय अवसर परीक्षा 2022 दिनांक 28 मार्च से प्रारंभ होगी और 8 अप्रैल 2023 को संपन्न होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।