छतरपुर के 11 निकायों में हुआ 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन

छतरपुर प्रदेश का एक मात्र जिला है जहां अब तक दो नगर पालिकाओं और 9 नगर परिषदों सहित कुल 11 निकायों में पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है।
तेजी से आगे बढ़ रहा टीकाकरण का अभियान
तेजी से आगे बढ़ रहा टीकाकरण का अभियान प्रशान्त सोनी
Published on
Updated on
2 min read

छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले में कोरोना टीकाकरण का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। छतरपुर प्रदेश का एक मात्र जिला है जहां अब तक दो नगर पालिकाओं और 9 नगर परिषदों सहित कुल 11 निकायों में पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। इन 11 निकायों को टीके का सुरक्षा चक्र मिलने के कारण इन इलाकों से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अपना पहला डोज ले लिया है वे समय पर अपना दूसरा डोज भी लगवाएं। चूंकि दूसरे डोज के बाद ही शरीर में कारगर एंटीबॉडी का निर्माण होता है।

इन निकायों में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन

छतरपुर जिले में अब तक गढ़ीमलहरा, खजुराहो, राजनगर, बड़ामलहरा, घुवारा, हरपालपुर, लवकुशनगर, बक्स्वाहा और चंदला नगर परिषदों में जबकि महाराजपुर और नौगांव नगर पालिका क्षेत्र में मौजूद पात्र हितग्राहियों को कोरोना टीके का कम से कम एक डोज लग चुका है। जिले में अब तक लगभग साढ़े 6 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। हालांकि साढ़े 5 लाख लोगों को पहला डोज ही लगा है। कई लोग अपना दूसरा डोज लेने नहीं पहुंच रहे हैं।

गुरुवार 12 अगस्त को लगेंगे 18 हजार टीके

टीकाकरण कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले के 50 से ज्यादा केन्द्रों पर 18 हजार टीके के डोज लगाए जाएंगे। 18 प्लस और 45 प्लस दोनों ही आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड के साथ निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर पहले और दूसरे टीके का डोज लगवा सकते हैं।

अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ

छतरपुर जिले के अस्पताल में केन्द्र सरकार की मदद से लगने वाला 850 लीटर प्रति मिनिट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट आखिरकार प्रारंभ हो चुका है। इस पीएसए यूनिट को लगभग 15 दिन पहले छतरपुर लाया गया था। कंपनी के इंजीनियर्स और स्थानीय अधिकारियों की मदद से इस प्लांट को सुचारू रूप से स्थापित कर दिया गया है।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि 'कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए यह प्लांट एक कारगर हथियार के रूप में हमारे पास होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार की ओर से भी छतरपुर जिला अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन देने वाली एक अन्य पीएसए यूनिट भी जिला अस्पताल में लगायी जाएगी। इसके लिए पीआईयू के द्वारा प्लेटफार्म बना लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com